विज्ञापन

खजूर होते हैं फायदेमंद, लेकिन इन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक

Who Should Avoid Dates: खजूर एक बहुत ही ताकतवर और फायदेमंद ड्राइ फ्रूट है. इससे ताकत तो मिलती ही है, साथ ही इंसान हेल्दी भी रहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको खजूर नहीं खाना चाहिए. 

खजूर होते हैं फायदेमंद, लेकिन इन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक
जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं या पहले से मोटे हैं, उनको खजूर कम खाना चाहिए.

Who Should Not Consume Dates: खजूर खाने में बहुत ही ज्यादा हेल्दी होता है और तो और टेस्टी भी. कई लोगों को खजूर खाना बहुत ही पसंद होता है, क्योक इसमें विटामिन-बी6, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण कूट-कूट के भरे होते हैं. जो कि सेहत को अलग-अलग तरह से फायदे पहुंचाते हैं. खजूर को डेली बेसिस पर खाने से आपके शरीर को कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा (Effects Of Dates). ये डाइजेस्टिव सिस्टम को भी ठीक करता है और तो और ये हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है. इसको खाने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है. लेकिन इतने सारे फायदे होने के बावजूद भी कुछ लोगों को खजूर बिल्कुल सूट नहीं करता. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको खजूर बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए (Who Cannot Eat Dates). अधिकांश लोगों को खजूर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए उन लोगों के बारे में जानते हैं जिनको खजूर से परहेज करना चाहिए (Who Should Avoid Eating Dates). 

किन लोगों को नहीं खजूर नहीं खाना चाहिए? Side Effects Of Having Dates

1. डायरिया होने पर

अगर आपको डायरिया की समस्या है, तो खजूर न खाएं. इसमें स्टूल को नरम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं. इसको ज्यादा मात्रा में खाने से आपकी परेशानी और बढ़ सकती है.

2. मोटापे की समस्या

जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, या पहले से मोटे हैं, उनको खजूर कम खाना चाहिए. क्योंकि इसमें कैलोरी बहुत ज्यादा होती है. जो आपका वजन तेजी से बढ़ा सकती है.

3. किडनी की बीमारी वाले लोग

अगर आपकी किडनी कमजोर है या इससे जुड़ी कोई बीमारी है, तो खजूर खाने से बचें. इसमें पोटैशियम ज्यादा होता है, जो किडनी के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है.

4. डायबिटीज के मरीज

अगर आपको डायबिटीज है, तो खजूर कम खाएं या बिल्कुल न खाएं. इसमें नेचुरल शुगर बहुत ज्यादा होती है. जो आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है.  

5. एलर्जी वाले लोग

अगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी होती है, तो खजूर खाने से पहले बचें. इससे खुजली, रैशेज, छींक आना या आंखों में जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

6. गर्भवती महिलाएं

प्रेग्नेंसी के समय ज्यादा खजूर खाना सही नहीं है. ये प्रगनेंसी में कॉन्ट्रेक्शन बढ़ा सकता है. इससे आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

7. कब्ज की समस्या

अगर आपको अक्सर कब्ज रहती है, तो ज्यादा खजूर न खाएं. ये मल को बहुत हार्ड कर सकता है और आपको पेट साफ करने में दिक्कत हो सकती है.

8. मांसपेशियों पर असर

खजूर में पोटैशियम और मैग्नीशियम ज्यादा होता है, इसे जरूरत से ज्यादा खाने पर मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है. इसलिए इसको नॉर्मल मात्रा में ही खाना सही होगा.

9. छोटे बच्चों को

छोटे बच्चों को भी खजूर नहीं देना चाहिए, क्योंकि उनकी इंटेस्टाइंस ज्यादा अच्छे से नहीं बढ़ पाती हैं. खजूर ज्यादा खाने से उनका डाइजेस्टिव सिस्टम भी बिगड़ सकता है. 

कैसे और कितना खाना चाहिए खजूर?

खजूर खाना एक अच्छी आदत है लेकिन जरूरत से ज्यादा खाना मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इसलिए चलिए जानते हैं कि खजूर को कितना और कैसे खाना फायदेमंद साबित हो सकता है: 

1. दिन में 2-4 खजूर से ज्यादा नहीं खाना चाहिए.

2. दूध या नट्स के साथ खाने से ज्यादा फायदा होगा.

3. गर्मियों में ज्यादा खजूर नहीं खाना चाहिए, क्योंकि ये शरीर में गर्मी बढ़ा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: