Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ (Karwa Chauth) पति पत्नी के प्यार और विश्वास का त्योहार है. इस दिन पत्नी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस बार 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. महिलाएं इसकी तैयारी में लगी हैं. आजकल सोशल मीडिया लाइफ का जरूरी पार्ट बन चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी करवा चौथ का उमंग और उल्लास नजर आ रहा है. करवा चौथ के दिन अपने वाट्सएप स्टेट्स (Whatsapp Status on Karwa Chauth) से लेकर दोस्तों और जीवनसाथी को भेज सकते हैँ ये खूबसूरत मैसेज (Karwa Chauth massages).
करवा चौथ पर लगाएं व्हाटसअप स्टेटस | Karwa Chauth massages
सुख हो या दुख में हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातों जनम हम पति-पत्नी बनने का सौभाग्य पाएंगे.
Happy Karwa Chauth 2023.
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
इंतजार है पिया से मिलने की रात का.
Happy Karwa Chauth 2023.
मेहंदी इपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा हमारे पास, देख चांद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth 2023.
भूल से कोई भूल हुई हो तो उसे बस भूल मान लेना
पर भूलना सिर्फ भूल को हमें न भूल जाना
Happy Karwa Chauth 2023.
चांद आएंगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है
बैठें हैं राहों में निगाहे बिछाए और दिल बेकरार है
Happy Karwa Chauth 2023.
करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का ऐसा हो आशर्वाद
Happy Karwa Chauth 2023.
करवा चौथ का यह त्योहार
आए और लाए खुशियां हजार
यही है हमारी दुआ
आप हर बार मनाएं यी त्योहार
Happy Karwa Chauth 2023.
आसमान पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य में रागिनी
Happy Karwa Chauth 2023.
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन बनेगी
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी
हर सुहागिन को माता ये आशीर्वाद देंगी.
Happy Karwa Chauth 2023.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं