विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2024

बिना 1 रूपए खर्च किए घर पर चमक जाएगा कंबल, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीन की जरूरत

Cleaning hacks : हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही कंबल को आसानी से धोकर चमका सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कंबल क्लीनिंग हैक के बारे में.

बिना 1 रूपए खर्च किए घर पर चमक जाएगा कंबल, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीन की जरूरत
कुछ लोगों का सवाल होता है कि क्या वॉशिंग मशीन में कंबल को वॉश किया जा सकता है, तो इसका जवाब है हां.

How to clean blanket : मार्च का महीना आ गया है. अब सर्दियां जा चुकी हैं, ऐसे में अब लोगों ने मोटे कंबल, रजाई और स्वेटर को धीरे-धीरे रखना शुरू कर दिया है. स्वेटर जैकेट धोने में दिक्कत नहीं होती है लेकिन रजाई का कवर और ब्लैंकेट को हमें ड्राई क्लीन के लिए देना पड़ता है, जो कि बहुत महंगा पड़ता है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही कंबल को आसानी से धोकर चमका सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं ब्लैंकेट क्लीनिंग हैक के बारे में.

महिलाएं PCOS में हेयर फॉल कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, 1 महीने में बालों का झड़ना जाएगा थम

कंबल क्लीन कैसे करें - how to clean blanket for packing

कुछ लोगों का सवाल होता है कि क्या वॉशिंग मशीन में कंबल को वॉश किया जा सकता है, तो इसका जवाब है हां. लेकिन आप कंबल को तभी वॉशिंग मशीन में धोएं जब कंबल के लेबल पर लिखा हो कि मशीन वॉश है. वहीं, कंबल वॉशिंग मशीन में धोने से पहले मैनुफैक्चर इंस्ट्रक्शन ध्यान से पढ़ें. अगर आपकी वॉशिंग मशीन 7 किलो की है और आपका कंबल इससे कम है तो आप इसको मशीन में धो सकती हैं. कंबल को जेंटल वॉश या डेलीकेट पर वॉश करें. 

वहीं, आप ड्रायर में डालने से पहले दो से 3 बार ऊपर नीचे कर लीजिए, ताकि मशीन में अच्छे से फिट हो जाए. लेकिन कंबल धोने से पहले कंबल की लेबलिंग और मशीन के इंस्ट्रक्शन जरूर फॉलो करें.

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com