Byline- Subhashini Tripathi

फर्श शीशे की तरह जाएगा चमक, बस पोछे के पानी में मिलाइय यह चीज

Image credit: istock

कई बार फर्श पर पोछा लगाते समय उसपर जमे जिद्दी दाग-धब्बे साफ नहीं होते हैं. ऐसे में यहां पर हम कुछ हैक्स बताने वाले हैं जिससे आपका फर्श शीशे की तरह चमक जाएगा.

Image credit: istock

आप पोछे के लिए गुनगुना पानी लीजिए और उसमें 2 चम्मच डिश सोप, 1 कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लीजिए.

Image credit: istock

अब इस मिश्रण से आप पूरे घर में पोछा लगाइए. इसमें पाउरफुल क्लीनिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो फर्श पर जमे सारे कीटाणुओं को मारकर फर्श को चमकदार और बेदाग बनाते हैं.

Image credit: istock

आप पोछे के पानी में दो कप सफेद सिरका मिलाएं और इसके साथ 5-10 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल की मिला दीजिए. इससे लैमिनेटेड फ्लोर को नुकसान नहीं पहुंचेगा.

Image credit: istock

जबकि, वुडेन फ्लोर को साफ करने के लिए आप 1/2 कप नींबू का जूस, 3/4 कप ऑलिव ऑयल और बाल्टी भर गुनगुना पानी मिलाकर पोछा लगाएं. वुडेन फ्लोर की पॉलिशिंग के लिए तेल मिलाया गया है.

Image credit: istock

वहीं, मोजैक फ्लोर के लिए आधा कप नींबू का जूस, 1/2 कप रबिंग अल्कोहल, 1 चम्मच डिश वॉश सोप और आधा बाल्टी गुनगुना पानी मिलाकर पोछा लगाएं.

Image credit: istock

वहीं, मोजैक फ्लोर के लिए आधा कप नींबू का जूस, 1/2 कप रबिंग अल्कोहल, 1 चम्मच डिश वॉश सोप और आधा बाल्टी गुनगुना पानी मिलाकर पोछा लगाएं.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here