विज्ञापन

वेट लॉस के लिए खाने में सिर्फ चुटकीभर डालें ये मसाला, तेजी से गल सकती है चर्बी

Weight loss tricks: काली मिर्च कोई आम मसाला नहीं...यह आपके fat burning को तेज करके वजन घटाने का एक नेचुरल सीक्रेट है. चाय, सूप या detox drink में डालें और देखें कैसे चर्बी धीरे-धीरे गायब होने लगेगी.

वेट लॉस के लिए खाने में सिर्फ चुटकीभर डालें ये मसाला, तेजी से गल सकती है चर्बी
Weight Loss & Metabolism: काली मिर्च कैसे बढ़ाएगी फैट बर्निंग स्पीड और वजन घटाने में मदद करेगी?

वेट लॉस के लिए खाने में सिर्फ चुटकीभर डालें ये मसाला, तेजी से गल सकती है चर्बी

Black pepper for weight loss: जब भी वजन घटाने की बात होती है, लोग सबसे पहले डाइट और जिम की तरफ भागते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में रखी काली मिर्च (Black Pepper) आपके fat burning process को नेचुरल तरीके से तेज कर सकती है? जी हां, ये छोटा-सा मसाला metabolism बढ़ाकर शरीर को अंदर से detox करता है और धीरे-धीरे वजन कम करने में मदद करता है. अगर आप वजन घटाने के लिए बहुत कोशिश कर चुके हैं, तो काली मिर्च को daily diet में शामिल करें. यह नेचुरल, सेफ और आसान तरीका है, जो आपकी fat burning speed बढ़ाएगा और आपको फिट बॉडी पाने में मदद करेगा.

Piperine – फैट को जलाने का गुप्त हथियार (kali mirch for belly fat)

काली मिर्च में मौजूद पिपेरिन यौगिक चयापचय सक्रिय होता है. इससे शरीर की कैलोरी तेजी से बर्न होती है. यही कारण है कि काली मिर्च के नियमित सेवन से पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे करें सेवन? (black pepper metabolism booster)

  • सुबह की चाय या ग्रीन टी में काली मिर्च डालें – यह fat burn drink बन जाती है.
  • गर्म पानी में नींबू और काली मिर्च – detox drink जो पेट की चर्बी कम करने में कारगर है.
  • सलाद और सूप पर छिड़कें – इससे digestion बेहतर होगा और शरीर हल्का महसूस होगा.

भूख कंट्रोल और ओवरईटिंग से बचाव (Kali Mirch Ke Fayde)

काली मिर्च सिर्फ fat burn ही नहीं करती, बल्कि appetite भी control करती है. चुटकीभर black pepper खाने से पेट जल्दी भरता है और बार-बार खाने की craving कम होती है.

Weight Loss के साथ Extra Benefits (Kali Mirch Khane Se Kya Hota Hai)

  • Digestion strong करता है.
  • Body से toxins निकालता है.
  • Immunity बढ़ाता है.
  • Mood और concentration को improve करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com