जम्मू कश्मीर के कठुआ में महिलाएं सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) द्वारा किए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत ‘फुलकारी' की कढ़ाई और सिलाई का काम सीख आत्मनिर्भर बन रही हैं. यहां दाखिला लेने वाले लोगों को मुफ्त प्रशिक्षण और प्रशिक्षण अवधि के दौरान 2000 रुपये मासिक की दर से वजीफा प्रदान किया जाता है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute/ITI) भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाये जाने वाले प्रशिक्षण संस्थान हैं, जिनमें लोगों को तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है.
J&K: Twenty-five women are learning phulkari embroidery at ITI Kathua as part of skill development training being undertaken in district.
— ANI (@ANI) December 22, 2020
A woman says,"I've learned a lot here. Tourists visiting the place prefer to buy handicraft items, so we'll be able to earn living." (22.12) pic.twitter.com/dZsLtkxnT4
एक महिला शीतल देवी (Sheetal Devi) ने कहा, “मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है. जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटक हस्तशिल्प वस्तुओं को खरीदना पसंद करते हैं, इसलिए ये स्किल हमारे जीवित रहने में काफी मददगार होंगे.” उसने कहा, कि “महिलाओं को स्वतंत्र होना चाहिए और अगर हम कढ़ाई का काम सीखते हैं, तो दूसरे हमारे कदमों पर चल सकते हैं.”
जम्मू कश्मीर में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण छह पुलों का उद्घाटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं