विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

अपने ट्रिप को बनाना है मजेदार, तो ग्रुप में करें ट्रेवल

अपने ट्रिप को बनाना है मजेदार, तो ग्रुप में करें ट्रेवल
नयी दिल्‍ली: आप देश घुमने जाएं या विदेश, जब तक आपके साथ दो-तीन दोस्‍त नहीं होंगे आपका ट्रिप मज़ेदार नहीं बन पाएगा। दोस्‍तों के साथ मौजमस्‍ती में कब आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। ग्रुप में ट्रेवल करने के कई फायदे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इससे जुड़े कुछ मजेदार फायदों के बारे में।

ज्‍यादा है बेहतर
ट्रेवल के दौरान पेट खराब होना, रास्‍ता भटक जाना आम बात है। ऐसे में जब भी आप ग्रूप के साथ ट्रेवल करेंगे तब आप ज़्यादा सुरक्षित रहेंगे। ग्रुप में ट्रेवल करने पर मुसीबत या कोई समस्‍या होने पर आपकी मदद करने के लिए कोई न कोई तो आपको मिल ही जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कहीं मुसीबत न बन जाए जंगल की सैर, ध्‍यान रखें ये बातें

सेविंग्स
ट्रेवल के दौरान आपकी जेब पर बोझ पड़ना आम बात है। पर अगर आप एक ग्रुप में ट्रेवल कर रहे हैं तो आप अपने ग्रूप के साथ ट्रिप पर लगने वाली लागत को भी बांट सकते हैं, इससे आप कम पैसे में ही एक बेहतरीन ट्रिप का लाभ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कुछ टिप्‍स जो हर ट्रैवलर को पता होने चाहिए

बारी-बारी करें ड्राइव
अगर आप ग्रूप में ट्रेवल कर रहे है तो चाहे आप किसी भी ट्रांसपोर्ट में सफर कर रहे हों बस, कार या फिर ट्रेन, आपका ट्रेवल प्रोग्राम अच्‍छा से मैनेज्‍ड होगा। ऐसे में ज़रूरी नहीं है कि पूरे रास्‍ते आप ही ड्राइव करें। जनाब आराम से बैठिए और दूसरों को भी ड्राइविंग का मज़ा लेने दीजिए और आप हसीन वादियों को मजा लीजिए।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hindi Diwas 2024 : हिन्दी दिवस से जुड़ी ये 8 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स नहीं होगा पता, जानिए यहां
अपने ट्रिप को बनाना है मजेदार, तो ग्रुप में करें ट्रेवल
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com