
Rain Water For Hair: बरसात का मौसम चिलचिलाती गर्मी से ठंडी राहत लेकर आता है. बारिश आते ही हर ओर मौसम सुहाना हो जाता है. वहीं, अधिकतर लोगों को रिमशिम बारिश में नहाना भी बड़ा अच्छा लगता है. लेकिन क्या बारिश का पानी आपके बालों के लिए सेफ है? (Is rain water safe for hair) आइए एक्सपर्ट से जानते हैं बारिश के पानी में भीगने पर बालों पर कैसा असर होता है, क्या बालों को बारिश के पानी में भिगोना चाहिए या नहीं?
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर NDTV संग हुई खास बातचीत के दौरान पोषण स्किन केयर के निर्देशक और स्किन एक्सपर्ट अहमद ने बताया, 'इस मौसम में बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी झड़ने लगते हैं. दूसरी ओर बारिश का पानी हवा में मौजूद धूल, धुआं और केमिकल्स को अपने साथ लाता है. जब ये गंदगी आपके सिर की त्वचा के संपर्क में आती है, तो ये सभी मिलकर आपके शरीर के नेचुरल pH बैलेंस को बिगाड़ सकती है. इससे स्कैल्प में जलन, खुजली, छोटे-छोटे दाने या डैंड्रफ की समस्या भी सकती है.'
स्किन एक्सपर्ट अहमद आगे बताते हैं, बारिश के पानी से त्वचा रूखी या चिपचिपी भी हो सकती है, साथ ही इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में बारिश के पानी से बाल धोने से बचें.
अगर बारिश में भीग जाएं, तो क्या करें?स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप गलती से बारिश के पानी में भीग जाते हैं, तो कुछ खास स्टेप्स फॉलो करना जरूरी है. जैसे-
तुरंत नहाएंजैसे ही आप घर आएं, साफ और हल्के गुनगुने पानी से त्वचा और सिर को धो लें. कोशिश करें कि पानी फिल्टर किया हुआ हो.
अच्छे से सुखाएंबाल धोने के बाद कॉटन के तौलिए से बाल और स्कैल्प को अच्छी तरह सुखाएं. गीले बालों में फंगल इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में बालों को सुखाना बेहद जरूरी है.
तेल लगाएंआप बाल को धोकर और अच्छी तरह सुखाने के बाद तेल लगा सकते हैं. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, साथ ही बालों की जड़ों को भी मजबूती मिलती है. इसके लिए आप आयुर्वेदिक तेल जैसे भृंगराज, ब्राह्मी या आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तेल स्कैल्प को ठंडक देते हैं और बालों को पोषण देते हैं.
केमिकल से बचेंभीगने के बाद हेयर जेल, स्प्रे या कोई भी हार्श केमिकल वाले शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. इससे बाल और कमजोर हो सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं