केरल सरकार ने आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया नेटवर्क के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर पहली बार किसी महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के आघात देखभाल परियोजना के तहत एंबुलेंस की चाभी महिला चालक को दी.
मंत्री ने कहा कि ‘केएएनआईवी-108' (केरल एंबुलेंस नेटवर्क फॉर इंजर्ड विक्टिम) के तहत दीपामोल को चालक के तौर पर भर्ती किया गया है. वे कोट्टायम जिले की रहने वाली हैं और अनुभवी चालक हैं और उन्होंने अलग-अलग तरह की गाड़ियां चलाई हैं.
जॉर्ज ने कहा कि केएएनआईवी-108 के तहत विभिन्न जिलों में और महिलाओं को एंबुलेंस का चालक नियुक्त किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो. दीपामोल ने कहा कि यह उनके लिए सपने के साकार होने जैसा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं