विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

International Women's Day: केरल में पहली बार महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया गया

International Women's Day 2022: केरल में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक महिला की एंबुलेंस चालक के रूप में नियुक्ति की गई है.

International Women's Day: केरल में पहली बार महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया गया
International Women's Day 2022: महिला दिवस के अवसर पर केरल में पहली महिला एंबुलेंस चालक की नियुक्ति की गई है.
तिरुवनंतपुरम:

केरल सरकार ने आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया नेटवर्क के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर पहली बार किसी महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के आघात देखभाल परियोजना के तहत एंबुलेंस की चाभी महिला चालक को दी.

मंत्री ने कहा कि ‘केएएनआईवी-108' (केरल एंबुलेंस नेटवर्क फॉर इंजर्ड विक्टिम) के तहत दीपामोल को चालक के तौर पर भर्ती किया गया है. वे कोट्टायम जिले की रहने वाली हैं और अनुभवी चालक हैं और उन्होंने अलग-अलग तरह की गाड़ियां चलाई हैं.

जॉर्ज ने कहा कि केएएनआईवी-108 के तहत विभिन्न जिलों में और महिलाओं को एंबुलेंस का चालक नियुक्त किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो. दीपामोल ने कहा कि यह उनके लिए सपने के साकार होने जैसा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेल्दी डाइट लेने के बावजूद क्यों बढ़ता है वजन, यहां जानिए
International Women's Day: केरल में पहली बार महिला को एंबुलेंस चालक नियुक्त किया गया
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Next Article
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com