विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

खराब लिखावट वाले होते हैं शार्प, सन लाइट में ज्यादा देर समय बिताने वाले रहते हैं खुश, पढ़ें इंसानी दिमाग से जुड़े रोचक फैक्ट

Psychological Facts : हम जिन इंटरेस्टिंग साइकोलॉजिकल फैक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं इनसे आपको काफी हद तक ह्यूमन ब्रेन को समझने में आसानी होगी.

खराब लिखावट वाले होते हैं शार्प, सन लाइट में ज्यादा देर समय बिताने वाले रहते हैं खुश, पढ़ें इंसानी दिमाग से जुड़े रोचक फैक्ट
जो लोग प्यार में धोखा खा चुके होते हैं दुबारा जब किसी रिलेशन में आते हैं तो उनमें पहले जैसा डेडिकेशन नहीं रहता.

Interesting Psychological Facts : मनोविज्ञान की दुनिया में इंसानों के व्यवहार के बारे में रोचक और ज्ञानवर्धक तथ्य बताए गए हैं. आज हम उनमें से कुछ 10 इंटरेस्टिंग बातों के बारे में जानेंगे जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी. हम जिन इंटरेस्टिंग साइकोलॉजिकल फैक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं इनसे आपको काफी हद तक ह्यूमन ब्रेन को समझने में आसानी होगी. आपको बता दें कि मनोविज्ञान मानव स्वभाव और व्यवहार के बारे में रोचक जानकारियां देता है. एक साथ खाएं ये 2 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, गंदा कोलेस्ट्रोल यूरिन के सहारे निकल आता है बाहर

इंटरेस्टिंग साइकोलॉजिकल फैक्ट्स

1- जिन लोगों की हैंडराइटिंग खराब होती है वो उसे सुधारने में लगे रहते हैं जबकि मनोविज्ञान कहता है कि ऐसे लोगों का दिमाग बहुत शार्प होता है.

2- जिन लोगों का आईक्यू लेवल (IQ level) हाई होता है, उन्हें शोर शराबा पसंद नहीं आता. शांत रहना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं, जब कोई हमारी तारीफ करता है तो बॉडी लैंग्वेज बदलने लगती है. इसके अलावा मनुष्य एक दिन में 30 फीसदी से ज्यादा समय इमेजिनेशन में बिता देता है.

3- सोने से पहले आप जिस व्यक्ति के बारे में सोचते हैं वो या तो आपकी खुशी का कारण होता है या दुख का. वहीं, एक शोध के मुताबिक जो व्यक्ति सूर्य के प्रकाश में अधिक समय बीताता है वो ज्यादा खुश रहता है. जो लोग दूसरों की बात जल्दी आ जाते हैं, वो दिल के बहुत साफ होते हैं.

4- इसके अलावा रोज दस मिनट अगर आप अपनी पसंद का म्यूजिक सुनें तो बहुत खुश रहेंगे.आप जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, मूड भी उसी अनुसार हो जाता है. अगर आप उदास और दुखी हैं तो आपको नींद की जरूरत बहुत ज्यादा है. 

5- जो लोग प्यार में धोखा खा चुके होते हैं दुबारा जब प्यार में आते हैं तो उनमें पहले जैसा डेडिकेशन नहीं होता. वहीं, हर किसी के जीवन में कोई एक व्यक्ति जरूर होता है जिसे देखकर आप कितनी भी तकलीफ में हों जरूर मुस्कुरा देंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com