विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

Coronavirus के बीच इस देश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने लोगों को पेड़ों को गले लगाने की दी सलाह, कहा...

फॉरेस्ट रेंजर ने लोगों को यह सलाह भी दी है कि सभी अलग-अलग पेड़ों को गले लगाएं और कोई भी सामने दिखने वाले पहले पेड़ को गले न लगाए.

Coronavirus के बीच इस देश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने लोगों को पेड़ों को गले लगाने की दी सलाह, कहा...
आइलैंड के फॉरेस्ट विभाग ने पेड़ों को गले लगाने की सलाह दी है.
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को भले ही 3 मई तक बढ़ा दिया गया हो लेकिन इन दिनों में बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी में कुछ बदलावों को महसूस किया है. प्रदूषण के स्तर का कम होने से लेकर रात में आसमान में तारे दिखने और चिड़ियों के बड़े शहरों में लौटने तक कई मायनों में लोगों की जिंदगी बदली है. इसी के चलते अब आइसलैंड की फॉरेस्ट्री सर्विस ने लोगों से अपनी टेंशन कम करने के लिए पेड़ों को गले लगाने का सुझाव दिया है. 

आइसलैंड के फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट ने लोगों से कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के दौरान पेड़ों को गले लगाने की सलाह दी है. आइसलैंड रिव्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी आइसलैंड में स्थित हॉलमॉर्स्टसौर राष्ट्रीय पार्क में बर्फ को साफ किया जा रहा है ताकि लोग यहां आपको पेड़ों को गले लगा सकें. इस बारे में बात करते हुए फॉरेस्ट रेंजर पॉर पॉर्फिनसन ने कहा, ''जब आप एक पेड़ को गले लगाते हैं तो सबसे पहले आप इसे अपने पैरों की उंगलियों में महसूस करते हैं, फिर अपने पैर, दिल और अंत में दिमाग में महसूस करते हैं. यह रिलैक्स करने का अद्भुत अहसास है''.

हालांकि, इसके साथ ही फॉरेस्ट रेंजर ने लोगों को यह सलाह भी दी है कि सभी अलग-अलग पेड़ों को गले लगाएं और कोई भी सामने दिखने वाले पहले पेड़ को गले न लगाए. फॉरेस्ट रेंजर्स के मुताबिक, किसी भी पेड़ को 5 मिनट के लिए गले लगाने से लोग अपने दिन की शुरुआत खुशी से करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com