
क्या आपका मन आजकल कहीं नहीं लगता, आप हमेशा ख्यालों में खोए रहते हैं, हमेशा किसी का इंतजार करते रहते हैं, और आपको ये लगता है कि आपको किसी से प्यार हो गया है, तो इस बात का फैसला लेने में बिलकुल भी जल्दबाजी न दिखाएं. हमारी मानें, तो एक बार नीचे दिए प्वांट्स जरूर पढ़ लें, क्योंकि ये आपको मदद करेंगे ये पता लगाने में कि आप सचमुच प्यार में हैं या फिर महज दिल्लगी...
डिफरेंट एक्ट
जब आप किसी से मिलें और आप को ऑलरेडी लगने लगे कि आप डिफरेंट एक्ट कर रहे है. समझ जाएं कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आप उनकी नजर में आना चाहते हैं. आपके लिए उनका नजरिया मायने रखता है और आप उनकी नजरों में अपनी अच्छी इमेज बनाना चाहते हैं.
=====
सेहत और स्टाइल का रखें ख्याल, सर्दियों में इस तरह पहनें साड़ी
=====
सोचना बंद
आप उनके बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पा रहे हैं. हर छोटी चीज़ आपको उनके बारे में रिमाइंड करती है, और आप चाहे बिना ही स्माइल कर रहे हैं. अगर आजकल आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है, तो इस बात के पूरे-पूरे चांसिज हैं कि आप अपना दिल किसी को दे बैठे हैं. जरा दिमाग चलाएं और सोचें कि वह कौन हैं...
ओल्ड मेसेजस पढ़ रहे हैं 
आप कॉन्स्टेंट्ली उनके ओल्ड मेसेजस पढ़ रहे हैं, पर वो मेसेजस पढ़ना आपके लिए कभी इनफ होता ही नहीं. सच, इस हरकत का मतलब तो यह है कि आप इनबॉक्स में उस खास शख्स के और मेसेज पढ़ना चाह रहे हैं. पूरे दिन फोन को बार-बार उठा कर देखते हैं कहीं उसने कुछ और तो नहीं कहा...
आज तक न किया
आप उनके लिए ऐसी चीज़े कर रहे हैं, जो आपने आज तक किसी के लिए नही की. बेसिकली आप अपने तरीके से अलग उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. और आप उनसे मिलते रहते हैं, जितनी भी बार पॉसिबल हो.
तो ये बात पक्की है कि ये दिल्लगी प्यार वाली है, अब जल्द से मौका देख कर उन्हें अपने मन की बात बता दीजिए.
डिफरेंट एक्ट

=====
सेहत और स्टाइल का रखें ख्याल, सर्दियों में इस तरह पहनें साड़ी
=====
सोचना बंद

ओल्ड मेसेजस पढ़ रहे हैं

आप कॉन्स्टेंट्ली उनके ओल्ड मेसेजस पढ़ रहे हैं, पर वो मेसेजस पढ़ना आपके लिए कभी इनफ होता ही नहीं. सच, इस हरकत का मतलब तो यह है कि आप इनबॉक्स में उस खास शख्स के और मेसेज पढ़ना चाह रहे हैं. पूरे दिन फोन को बार-बार उठा कर देखते हैं कहीं उसने कुछ और तो नहीं कहा...
आज तक न किया

तो ये बात पक्की है कि ये दिल्लगी प्यार वाली है, अब जल्द से मौका देख कर उन्हें अपने मन की बात बता दीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं