चावल का इस तरह कर लिया इस्तेमाल, तो कमर नहीं बल्कि घुटनों से लंबे दिखने लगेंगे आपके बाल 

Rice For Hair Growth: चाहती हैं कि तेजी से बढ़ने लगें बाल और दिखें लंबे और खूबसूरत, तो इस तरीके से लगाएं चावल. कुछ दिन का इस्तेमाल ही दिखाने लगेगा असर. 

चावल का इस तरह कर लिया इस्तेमाल, तो कमर नहीं बल्कि घुटनों से लंबे दिखने लगेंगे आपके बाल 

Hair Growth Home Remedies: इस तरह तेजी से बढ़ेंगे आपके बालों.  

खास बातें

  • बालों को लंबा बनाता है यह नुस्खा.
  • इस तरह करें चावल का इस्तेमाल.
  • घने और मजबूत भी बनेंगे बाल.

Hair Care: चावल को आजकल कई स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाने लगा है. खासकर कोरियाई और चीनी प्रोडक्ट्स में चावल से बनने वाले प्रोडक्ट्स का खासा इस्तेमाल होता है. रही बालों पर चावल के असर की बात तो अगर चावल का पानी (Rice Water) अपने हेयर केयर का हिस्सा बनाया जाए तो बालों पर कुछ इस्तेमाल के बाद ही इसका असर देखने को मिल सकता है. धूप, धूल, मिट्टी के साथ-साथ केमिकलयुक्त पदार्थ भी बालों को खूब नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में इस प्राकृतिक नुस्खे (Natural Remedy) को आजमाने पर आपके बालों की सूरत और सीरत बदल सकती है. 

National Tourism Day 2023: दिल्ली के आस-पास इन 5 जगहों की ट्रिप पर निकल सकते हैं आप 

j7n52hfo

बालों के लिए चावल का पानी | Rice Water For Hair 


चावल का पानी बनाने के लिए चावल को कुछ घंटे पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद चावल को पकाने के लिए छान लें, लेकिन इसके पानी को फेंके नहीं. सफेद स्टार्च वाले इस चावल के पानी को आप बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल के पानी में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. यह पानी स्कैल्प (Scalp) की स्किन सेल्स ग्रोथ और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी मददगार है. 

चावल के पानी का शैंपू 


चीन के हुआंग्लुओ गांव का नाम बुक ऑफ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है जिसका कारण है इस गांव की महिलाओं के दुनिया में सबसे लंबे बाल (Long Hair) होना. इस गांव की महिलाएं चावल के पानी को शैंपू की तरह इस्तेमाल करती हैं. ये महिलाएं फर्मेंटेड चावल के पानी से बाल धोती हैं और किसी तरह के केमिकलयुक्त पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करतीं. 

mvf4ib58

चावल के पानी का हेयर टोनर 


चावल के पानी को टोनर (Rice Water Toner) की तरह लगाने के लिए बालों को शैंपू से धो लें. इसके बाद चावल के पानी को हाथ में लेकर बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाएं और तकरीबन 20 मिनट तक बालों पर लगाकर रखने के बाद धो लें. इसके बाद बालों को साफ पानी से धोएं. हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 


डैंड्रफ के लिए 


हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के साथ-साथ डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. चावल का पानी डैंड्रफ, ड्राई स्किन और सिर की सतह पर नजर आने वाली फ्लेकी स्किन को दूर करता है और सिर की सफाई करने में मददगार है. इसके लिए बालों में कुछ देर चावल के पानी को लगाकर रखें और फिर धो लें. आप स्प्रे बोतल में भी चावल का पानी भरकर बालों पर छिड़क सकते हैं. 

kk2ki1n8

त्वचा पर नहीं टिकती नमी और दिखता है रूखापन, तो इस तरह फिक्स करें स्किन का मॉइश्चर बैरियर 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.