
Lip Care: होंठ अगर खूबसूरत नहीं दिखते हैं तो लोग इसके लिए अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट्स करवाने लगते हैं. ये ट्रीटमेंट्स महंगे तो होते ही हैं, साथ ही इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. ऐसे में होंठों की घर पर ही सही तरह से देखरेख की जा सकती है. फेमस स्किन केयर एक्सपर्ट और ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनीज की अध्यक्ष डॉ. ब्लॉसम कोचर (Dr. Blossom Kochhar) का कहना है कि आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के अनुसार, होंठ हमारे भीतर की ऊर्जा का प्रतीक होते हैं, खासतौर पर यह कि हम अपने विचार, भावनाएं और प्रेम कितनी सहजता से व्यक्त करते हैं. इसलिए लिप केयर सिर्फ एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक गहरी आत्म-देखभाल है. रोजाना थोड़ी सी मेहनत से हम न केवल होंठों को सुंदर रख सकते हैं बल्कि चेहरे की ऊर्जा और भावों में भी संतुलन ला सकते हैं. आइए डॉ. ब्लॉसम कोचर से ही जानें लिप केयरकैसे करनी चाहिए.
काली कोहनी को कैसे साफ करें? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया चॉक्लेट मास्क से Dark Elbows चमक जाएंगी.
लिप केयर रूटीन | Lip Care Routine
रात को सोने से पहले होंठों को साफ करके थोड़ी वैसलीन या लिप बटर लगाएं. इससे नमी लॉक होती है और होंठ फटने (Cracked Lips) से बचते हैं. सुबह उठकर एक हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं जिसमें प्राकृतिक तेल या विटामिन E हो. इसे अकेले लगाया जा सकता है या लिपस्टिक के नीचे भी.
अगर होंठ सूखे या फटे हुए हैं, तो लिपस्टिक (खासकर मैट फॉर्मूला) लगाने से बचें क्योंकि इससे रूखापन बढ़ सकता है. इसके बजाय, दिन में 3-4 बार कोमल मॉइश्चराइजर या लिप बाम लगाएं.
होंठों को भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है. ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करें जिसमें SPF मौजूद हो ताकि सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा मिल सके.
घर पर बनाएं दो आसान DIY लिप केयर नुस्खेलिप स्क्रब: थोड़ा मक्खन और पिसी हुई चीनी मिलाकर होंठों पर गोल-गोल हल्के हाथों से रगड़ें. धोने के बाद होंठ नरम और मुलायम हो जाते हैं.
लिप सॉफ्टनर: कुछ ताजी गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें थोड़ा मक्खन मिलाएं. इसे रात में सोने से पहले लगाएं. यह होंठों को प्राकृतिक रंग देता है और मुलायम बनाता है.
होंठों की देखभाल से न सिर्फ आपकी मुस्कान सुंदर बनती है, बल्कि यह आपके चेहरे की ऊर्जा और आत्मविश्वास को भी निखारती है. एक हाइड्रेटेड स्माइल ही असली स्टाइल है!
>