नई दिल्ली:
आज के इस बदलते दौरान में हमारे देश के युवा कंधे से कंधा मिलाकर चलने की होड़ में अंग्रेजी सीखने पर जमकर जोर दे रहे हैं. शायद यही कारण है कि ज्यादातर इंग्लिश स्पीकिंग क्लासिस में छात्रों के साथ-साथ नौकरी करने वाले लोग और हाउस वाइफ भी आती हैं. ऐसे में अगर आप भी खुद को अप-टू-डेट रखना चाहते हैं तो इंग्लिश सीखने से ये टिप्स जरूर ट्राई करें.
इंग्लिश को सुनकर सीखना सबसे बेहतर तरीका समझा जाता है. इससे सबसे बड़ा फायदा उच्चारण सुधारने में होता है. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो अपने हेडफोन में अपने पसंद की कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग डाउनलोड करके सुनते हुए जाएं.
इंगिल्श सीखने के लिए रोज अंग्रेजी के अखबार में से एक खबर जरूर पढ़ें. इसके बाद इसी खबर को हिन्दी में भी पढ़ें. इससे आपको जो वाक्य समझ नहीं आ रहा उसे समझने में आसानी होगी.
फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर आप सभी एक्टिव होंगे. अपनी पसंदीदा फील्ड से जुड़े लोगों को फोलो करें. इस तरह जब ये लोग पोस्ट और ट्वीट करेंगे तो आप बड़े शौक से उसे पढ़ेंगे और मतलब भी समझेंगे. इसके बाद आप भी उन लोगों से कम्यूनिकेट करें.
अंग्रेजी में न करें ये मामूली गलतियां: हमसे अंग्रेजी भाषा में बोलते समय कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज़ कर देते हैं. जैसे Anyways की जगह Anyway, Married with की जगह Married to, Data is की जगह Data are, Reply Back की जगह Reply बोलना चाहिए.
माहौल विकसित करें: अंग्रेजी में महारत हासिल करने के लिए अंग्रेजी गानों को सुनें. अंग्रेजी सीरियल व फिल्में देखें और चैट करें. दोस्तों से भी बिना किसी हिचकिचाहट के अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें.
न करें बेवजह 'very' का इस्तेमाल: अंग्रेजी बोलते वक्त 'very' शब्द का इस्तेमाल बहुत से लोग अनावश्यक तौर पर करते रहते हैं. यहां जानिए ऐसे कुछ शब्द जिनके साथ 'very' लगाने की ज़रूरत नहीं - Clean, Big, Serious, Clever, Risky, Hungry, Brilliant, Quiet, Keen, Delicious.
प्रिपोज़िशन: कुछ प्रिपोज़िशन का प्रयोग कुछ शब्दों के साथ निश्चित है. जैसे Accused व Afraid के साथ of, Agree व Associated के साथ with, According व Adapted के साथ to, Derived व Different के साथ from लगता है.
ग्रामर रूल्स: Fond, Instead, Deprive, Ashamed, Scared, Beware, Aware के साथ of और Aim, Laugh के साथ at और Listen के साथ to लगता है.
हमेशा ध्यान रखें कि Senior, Junior, Inferior, Superior, Prior के साथ To लगता है. इन शब्दों के साथ More, Than लगाने की गलती न करें.
आपको इंग्लिश समझना और लिखना दोनों आना चाहिए. इसके लिए अपनी पसंद के हिसाब से अपना ब्लॉग बनाएं और उसमें लिखें. इंग्लिश सीखने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप इंग्लिश में अपने विचार बेझिझक दूसरों के सामने रख सकते हैं.
इंग्लिश को सुनकर सीखना सबसे बेहतर तरीका समझा जाता है. इससे सबसे बड़ा फायदा उच्चारण सुधारने में होता है. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो अपने हेडफोन में अपने पसंद की कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग डाउनलोड करके सुनते हुए जाएं.
इंगिल्श सीखने के लिए रोज अंग्रेजी के अखबार में से एक खबर जरूर पढ़ें. इसके बाद इसी खबर को हिन्दी में भी पढ़ें. इससे आपको जो वाक्य समझ नहीं आ रहा उसे समझने में आसानी होगी.
फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर आप सभी एक्टिव होंगे. अपनी पसंदीदा फील्ड से जुड़े लोगों को फोलो करें. इस तरह जब ये लोग पोस्ट और ट्वीट करेंगे तो आप बड़े शौक से उसे पढ़ेंगे और मतलब भी समझेंगे. इसके बाद आप भी उन लोगों से कम्यूनिकेट करें.
अंग्रेजी में न करें ये मामूली गलतियां: हमसे अंग्रेजी भाषा में बोलते समय कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज़ कर देते हैं. जैसे Anyways की जगह Anyway, Married with की जगह Married to, Data is की जगह Data are, Reply Back की जगह Reply बोलना चाहिए.
माहौल विकसित करें: अंग्रेजी में महारत हासिल करने के लिए अंग्रेजी गानों को सुनें. अंग्रेजी सीरियल व फिल्में देखें और चैट करें. दोस्तों से भी बिना किसी हिचकिचाहट के अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें.
न करें बेवजह 'very' का इस्तेमाल: अंग्रेजी बोलते वक्त 'very' शब्द का इस्तेमाल बहुत से लोग अनावश्यक तौर पर करते रहते हैं. यहां जानिए ऐसे कुछ शब्द जिनके साथ 'very' लगाने की ज़रूरत नहीं - Clean, Big, Serious, Clever, Risky, Hungry, Brilliant, Quiet, Keen, Delicious.
प्रिपोज़िशन: कुछ प्रिपोज़िशन का प्रयोग कुछ शब्दों के साथ निश्चित है. जैसे Accused व Afraid के साथ of, Agree व Associated के साथ with, According व Adapted के साथ to, Derived व Different के साथ from लगता है.
ग्रामर रूल्स: Fond, Instead, Deprive, Ashamed, Scared, Beware, Aware के साथ of और Aim, Laugh के साथ at और Listen के साथ to लगता है.
हमेशा ध्यान रखें कि Senior, Junior, Inferior, Superior, Prior के साथ To लगता है. इन शब्दों के साथ More, Than लगाने की गलती न करें.
आपको इंग्लिश समझना और लिखना दोनों आना चाहिए. इसके लिए अपनी पसंद के हिसाब से अपना ब्लॉग बनाएं और उसमें लिखें. इंग्लिश सीखने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप इंग्लिश में अपने विचार बेझिझक दूसरों के सामने रख सकते हैं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़नें के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं