Tanning Home Remedies: धूप, धूल और मिट्टी के कारण पैरों पर अक्सर ही गंदगी की परत जमने लगती है. धूप के कारण खासतौर से पैरों पर टैनिंग हो जाती है. सर्दियों के मौसम में जितना धूप में बैठे थे उसका उतना ही बुरा असर पैरों पर नजर आने लगता है. ऐसे में अब जब फिर से चप्पल पहनकर पैरों की सुंदरता दिखाने के दिन आए हैं तो गंदगी जमे टैनिंग वाले पैरों को साफ करने की जरूरत भी दिखने लगी होगी. यहां जानिए किस तरह पैरों की टैनिंग (Feet Tanning) को दूर करने में घर की ही कुछ चीजों का असर नजर आता है. इन चीजों को आजमाना बेहद आसान है और इनसे पैरों की टैनिंग या कालापन भी तेजी से दूर होता है.
पैरों की टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Feet Tanning
आलू और नींबू का रसपैरों पर आलू और नींबू का रस मलने पर टैनिंग कम होने लगती है. ये दोनों ही चीजें ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होती हैं और स्किन के नेचुरल रंग को वापस लाती हैं. इस्तेमाल के लिए आलू और नींबू के रस (Lemon Juice) को बराबर मात्रा में मिला लें. इस मिश्रण को पैरों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर साफ कर लें. त्वचा साफ होने लगती है.
दही और टमाटर का रसस्किन को निखारने और गंदगी को छुड़ाने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर दही का भी कमाल का असर दिखता है. एक टमाटर का छिलका हटाकर पीसें और इसमें एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पैरों पर 25 से 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. पैरों से टैनिंग कम होने में असर दिखता है. हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं.
पपीता और शहदस्किन पर पपीते और शहद के मास्क का भी अच्छा असर दिखता है. एक कप पके हुए पपीते का गूदा (Papaya Pulp) लें. इसमें शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को आधा घंटा पैरों पर लगाए रखने के बाद धोकर साफ कर लें. स्किन चमकती भी है और मुलायम भी बनती है.
बेसन का मास्कटैनिंग हुए पैरों पर बेसन का मास्क (Besan Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस मास्क को बनाने के लिए दही, बेसन और नींबू के रस को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को पैरों पर 35 से 40 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं, अच्छा असर दिखने लगेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं