Hair Care: लंबे, घने और लगातार बढ़ते बाल आखिर किसे अच्छे नहीं लगेंगे. लेकिन, धूल, मिट्टी, प्रदूषण और व्यस्तता के चलते भी बालों का सही तरह से ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बालों की थोड़ी ज्यादा देखरेख करना जरूरी हो जाता है. यहां जानिए किस तरह घर पर ही शैंपू (Shampoo) तैयार किया जा सकता है. इस शैंपू को बनाने के लिए आपको एक से 2 चीजों की ही जरूरत होगी. इससे ना सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि बालों को बढ़ने में भी मदद मिलेगी और बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे सो अलग. जानिए कैसे बना सकते हैं बेहद ही आसानी से शिकाकाई (Shikakai) से शैंपू.
पैर दिखते हैं गंदे तो केले का छिलका लगाकर देख लीजिए इस तरह, घर में ही हो जाएगा पेडिक्योर
कैसे बनाएं शिकाकाई शैंपू | How To Make Shikakai Shampoo
इंस्टाग्राम पर प्रियासब्यूटीटिप्स नाम के पेज पर इस कमाल के नुस्खे को शेयर किया गया है. शैंपू बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी बर्तन में डेढ़ गिलास पानी लेकर उसमें 50 ग्राम शिकाकाई, 50 ग्राम आंवला (Amla) और 50 ग्राम रीठा डाल लेना है. इसे रातभर भिगोकर रखें. अगले दिन हाथों से मसलते हुए बीज और गूदे को अलग कर लें और हाथों से एक बार फिर शिकाकाई, आंवला और रीठा (Reetha) को रगड़ें जिससे बाउल का पानी झागदार हो जाए. अब शिकाकाई, आंवला और रीठा समेत इस पानी को आंच पर चढ़ा दें और थोड़ी देर बाद 2 चम्मच रोजमेरी मिला लें. बिना रोजमेरी भी इस शैंपू को तैयार किया जा सकता है लेकिन रोजमेरी से बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है. कुछ देर पकाने के बाद इस मिश्रण को छानकर पानी अलग कर लें.
क्या आप जानते हैं रोजाना सेब खाने पर सेहत को मिलते हैं कौनसे फायदे, वजन कम होने तक में दिखता है असर
आप इस मिश्रण को शैंपू की तरह इसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस पानी में एक चौथाई कप कोई भी शैंपू मिला लें. शैंपू डालने से यह गाढ़ा हो जाएगा. अच्छे से हिलाएं और बस तैयार है आपका शिकाकाई, रीठा और आंवला वाला शैंपू.
इस शैंपू के कई फायदे हैं. आपके बाल डैमेज से बचे रहेंगे, बालों को जरूरी पोषण मिलेगा, बाल प्राकृतिक रूप से घने बनेंगे, बाल बढ़ने लगेंगे, बाल समय से पहले सफेद नहीं होंगे और स्कैल्प की अच्छी सफाई होगी सो अलग. शिकाकाई के इस शैंपू को आप आम शैंपू की ही तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं