विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

Home remedies: केमिकल क्लींजर की बजाय होममेड से चेहरा करें साफ, यहां जानिए कैसे

Home made cleaner: चेहरे को साफ करने के लिए हम केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि घर की किचन में ऐसी कई सामग्री होती है, जिसके इस्तेमाल से आप होममेड क्लीनर तैयार कर सकती हैं.

Home remedies: केमिकल क्लींजर की बजाय होममेड से चेहरा करें साफ, यहां जानिए कैसे
दही और एलोवेरा जेल है बेस्ट होममेड क्लींजर.

Beauty tips: जब भी हम चेहरे को क्लीन (face cleaner) करते हैं तो कई चीजें अहम होती हैं, जैसे- क्लींजर (cleanser), स्क्रबिंग (scrubbing), मसाज (massage) और फेसपैक (facepack). इन सब के लिए हम केमिकल युक्त प्रोडक्ट (chemical product) बाजार से ले आते हैं. जबकि इसे हम घर पर भी बना सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्क्रबिंग (scrubbing) से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले क्लींजर (home made cleaner) को घर पर कैसे बनाएं. तो चलिए जानते हैं इसके तरीके.

ऐसे बनाएं घर पर क्लींजर | How to use home made cleanerएलोवेरा और दही

आपको सबसे पहले तीन चम्मच कच्चा दूध लेना है और उसमें एलोवेरा जेल मिलाना है. अब दोनों को मिक्स करना है अच्छे से, फिर चेहरे पर दो मिनट लगाकर रखें इसके बाद आप फेस को मसाज देकर धो लें साफ पानी से.

दही और एलोवेरा जेल 

इसके अलावा आप दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं चेहरे को निखारने में. बस आपको दो चम्मच दही में एलोवेरा जेल मिला लेना है, उसके बाद चेहरे को मसाज देकर साफ पानी से अच्छे से साफ कर लेना है.

मलाई और हल्दी 

मलाई और हल्दी भी एक अच्छे क्लीनर का काम करते हैं. बस आपको एक चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी मिला लेना है. उसके बाद चेहरे को धो लेना है. आपको बता दें कि अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो मलाई का इस्तेमाल न करें.

नारियल तेल 

कोकोनट ऑयल भी एक अच्छे क्लीनर का काम करता है. आपको बस 3 से 4 बूंद तेल की लेनी है और हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज देना है, उसके बाद फेस को अच्छे से साफ कर लें. 

ऑलिव ऑयल

यह तेल भी क्लींजर के लिए बेस्ट है.बस आपको इसके 2 से 3 ड्रॉप लेना है और चेहरे पर लगाकर मसाज देना है. फिर फेस को धो लेना है. इससे आप बहुत फ्रेश महसूस करेंगी.


ये सारे उपाय अपनाने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप (skin type) के बारे में जान लेना अच्छा होगा क्योंकि, अगर आपकी स्किन संवेदनशील (skin sensitive) है तो ये सारे घरेलू क्लींजर रिएक्ट भी कर सकते हैं, जिससे चेहरे पर दाने या रैशेज पड़ जाएंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणवीर सिंह ने खुद बताई कलरफुल आउटफिट की कहानी 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com