Skin care tips : चेहरे को सजाने संवारने के लिए आप महंगे प्रोडक्ट से लेकर होम रेमेडी तक अप्लाई करते हैं. वैसे तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल लोग स्किन को ध्यान में रखकर करते हैं. इसके साथ किसी तरह के एक्सपेरिमेंट करना रिस्की होता है. क्योंकि ये आपके चेहरे पर तुरंत रिएक्ट कर जाता है. लेकिन होम रेमेडी के साथ ऐसा नहीं है आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको चावल के आटे के साथ 6 तरह के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
चावल के आटे से फेस पैक
- चावल का आटा बहुत फायदेमंद होता है. इसके न्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन को अनईवन स्किन टोन से बचाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इससे बनाने वाले फेस पैक.
- स्किन में निखार लाने के लिए आप एक बड़ा चम्मच ग्रीन टी, चावल का आटा, नींबू का रस मिला लीजिए फिर उसे पूरे फेस पर अप्लाई करें. ऐसा करने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल कम होंगे और फाइन लाइन भी नजर नहीं आएगा.
- एक चम्मच दूध, चावल का आटा और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर पैक की तरह लगाने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और नए सेल्स की ग्रोथ होती है. इससे चेहरे के दाग धब्बे हल्के होते हैं और चमक बरकरार रहती है.
- वहीं, पिगमेंटेशन के लिए आप चावल के आटे में ताजी मलाई, 1 चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दीजिए. ऐसा आप सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं.
- एक बड़ा चम्मच चावल और गेहूं का आटा और 2 छिलके, 01 टमाटर का रस मिला दीजिए. अब आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार 20 मिनट के लिए अंडर आई एरिया पर लगाएं. ऐसा करने से फर्क आपको साफ नजर आ जाएगा.
- 2 बड़े चम्मच चावल का आटा और एलोवेरा जैल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इसे लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए. ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं