विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

क्‍या आप हैं परेशान होंठों के कालेपन से, तो अपनाएं ये टिप्‍स

क्‍या आप हैं परेशान होंठों के कालेपन से, तो अपनाएं ये टिप्‍स
नई दिल्ली: होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए चीनी और शहद का टैन पैक या कुछ ग्लास पानी बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह कहना है एक विशेषज्ञ का। 'दिल्ली स्किन सेंटर' की निदेशक कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ और सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. मेघना गुप्ता ने होंठों का कालापन दूर करने के लिए कुछ आसान टिप्स दिए हैं।

लिप बाम: ऐसी लिप बाम और लिपस्टिक्स का प्रयोग करें, जिनमें एसपीएफ 20 हो।

एक्सफोलिएट: चीनी और शहद का टैन पैक होंठों पर जमी मृत त्वचा को हटाने के लिए बेहद कारगर है। साथ ही बादाम के तेल से होठों की नमी बनाए रखी जा सकती है।

भरपूर पानी: पानी की कमी के कारण भी होठ काले हो सकते हैं। इसलिए हर रोज कम से कम आठ ग्लास पानी जरूर पीएं।

नींबू, आलू और चुकंदर: हर रात अपने होंठों पर नींबू, आलू और चुकंदर का रस लगाएं। सुबह इसे धो लें। इस उपाय से होंठों का कालापन दूर होगा और उनमें गुलाबी निखार आएगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: