विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

इन टिप्‍स से करें मेल साथी को इंप्रेस.... आपने ट्राई किए क्‍या

इन टिप्‍स से करें मेल साथी को इंप्रेस.... आपने ट्राई किए क्‍या
क्या आप किसी भी समय अच्छी कहानियां सुनाने की महारत रखते हैं? तो शोधकर्ताओं के मुताबिक आप बड़ी तेजी से महिलाओं का दिल जीत सकते हैं। महिलाएं उन पुरुषों को ज्यादा आर्कषक और अट्रेक्टिव समझती हैं जो अच्छी कहानियां सुनाने वाले होते हैं। इस शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि महिलाएं अच्छी कहानियां सुनाने वाले पुरुषों को अधिक वांछनीय समझती है और उन्हें दीर्घकालिक साथी के रूप में देखती हैं।

शोधदल ने पाया कि इसका कारण यह है कि कहानियां सुनाने वाला पुरुष जानता है कि कैसे जुड़ा जाए, कैसे भावनाओं का इजहार किया जाए और संभवत: कैसे सुभेद्य हुआ जाए। पर्सनल रिलेशनशिप नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध में शोधकर्ताओं ने कहा है, "इसके अलावा, वह यह भी संकेत करता है कि वह दिलचस्प और मुखर है तथा वह संसाधन जुटा सकता है और संबल बन सकता है।"

'ऑस्ट्रेलियन डॉट कॉम डॉट एयू' ने इतिहासकार और साहित्य आलोचक केरी विंटर के हवाले से लिखा है, "कहानियां गहरी अंतरंगता लिए होती है। यह सुनानेवाले को सशक्त बनाता है कि उसे श्रोता की स्वीकृति मिलती है। साथ ही यह श्रोता को भी सशक्त बनाता है, क्योंकि यह उन्हें सुनानेवाले को समझने में मदद करती है।"

किसी संबंध को प्रगाढ़ करने में सारी रात बातचीत करना और कहानियां सुनाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके अलावा एक दूसरे को कहानियां सुनाने से आपको यह याद करने में भी मदद मिलती है कि आप एक-दूसरे की तरफ पहली बार क्यूं आकर्षित हुए थे।

जिस तरीके से लोग अपनी कहानी का बुनते हैं वह उनके शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी गहरा असर डालती है। इसके अलावा अतीत की अच्छी यादों और सफलतओं जो उन्होंने साथ हासिल की थी कि यादों को तरोताजा करने से भी जोड़ों में जुड़ाव बढ़ता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hindi Diwas 2024 : हिन्दी दिवस से जुड़ी ये 8 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स नहीं होगा पता, जानिए यहां
इन टिप्‍स से करें मेल साथी को इंप्रेस.... आपने ट्राई किए क्‍या
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com