
Aloevera gel और मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक अगर आप चेहरे पर लगाती हैं तो इससे दाग धब्बे दूर होंगे.
skin care routine : त्वचा की देखभाल में जरा सी लापरवाही होती है तो वो चेहरे पर कील मुहांसे (acne), झाईं, झुर्रियों (wrinkles and fine lines) और फाइन लाइन (fine line) के रूप में नजर आने लगती है. लेकिन आप समय रहते सतर्क हो जाएंगी तो इन सभी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा. हम आपको यहां पर कुछ स्किन केयर रूटीन को फॉलो (beauty tips) करने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे निश्चित ही आपकी त्वचा पर कसाव और निखार आ जाएगा.
यह भी पढ़ें
वजन कम करना चाहते हैं लेकिन दूध वाली चाय भी पीनी है, तो जान लीजिए Weight Loss Diet में कैसे ले सकते हैं Chai का मजा
Tapsee Pannu ने बिना इंटरमिटेंट फास्टिंग के किया वजन कम, आप भी जान लीजिए उनकी फिटनेस सीक्रेट
रूखे-सूखे बालों के लिए घर पर इन 2 चीजों को मिलाकर बना लीजिए कंडीशनर, उंगलियों से फिसलने लगेंगे मुलायम बाल
स्किन पर कसाव लाने का तरीका
- अगर आप सीरम को चेहरे पर लगाती हैं तो इससे आपके फेस पर चमक बरकरार रहेगी. इसमें कोलेजन कंटेंट होता है. यह स्किन को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है.

- अगर आपका चेहरा बेजान नजर आता है तो इसके लिए भी फेस सीरम बेस्ट प्रोडक्ट है. इसको रेग्यूलर अप्लाई करने से चेहरे की झाईं और फाइन लाइन कम होती है.

Photo Credit: Unsplash
- अगर आप नारियल पानी का सेवन करते हैं तो आपकी स्किन (glowing skin) पर निखार आएगा. साथ ही चेहरे पर दाने और एक्ने से भी बचे रहेंगे. इसके अलावा फाइन लाइन और झुर्रियां भी नहीं दिखेंगी.

- एलोवेरा जैल और मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक अगर आप चेहरे पर लगाती हैं तो इससे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे. इससे चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है. इस फेस पैक को लगाने से त्वचा में कसाव भी आता है. इससे नेचुरल ग्लो आता है. इसको लगाने से आंखों के नीचे काले घेरे के निशान भी कम होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.