विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2023

जापानी महिलाओं की तरह ग्लासी स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Japanese skin care tips : जापानी महिलाओं के चेहरे पर तो जैसे उम्र का असर नजर ही नहीं आता है. कसावट औऱ दमक में कोई कमी नहीं आती है 35 की उम्र पार करने के बाद भी. तो चलिए आज जान लेते हैं वो कैसे अपनी त्वचा की देख रेख करती हैं.

जापानी महिलाओं की तरह ग्लासी स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
जापानी महिलाओं के चेहरे पर तो जैसे उम्र का असर नजर ही नहीं आता है.

Glassy skin care tips : अगर आप भी जापानी महिलाओं की सुंदरता देखकर उनके जैसा आकर्षक बनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए वो अपनी स्किन केयर रूटीन (skin care routine) में किन चीजों को शामिल करती हैं, जिसके चलते उनका चेहरा शीशे की तरह चमकने लगता है. जापानी महिलाओं के चेहरे पर तो जैसे उम्र का असर ही नजर नहीं आता. वहीं कसावट और दमक में भी कोई कमी नहीं आती. यही वजह है कि, 35 की उम्र पार करने के बाद भी वो इतनी जवां जवां नजर आती हैं. चलिए आज आपको बताते हैं उनके इस ग्लासी स्किन का राज.

जापानी ब्यूटी टिप्स

- जापानी महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने के लिए स्टीम बाथ लेती हैं. नहाने वाले पानी में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. जो उनको औऱ निखारने का काम करते हैं.

- वहीं, ग्रीन टी का सेवन जापानी महिलाएं रोज सुबह में करती हैं. इतना ही नहीं ग्रीन टी फेस मास्क भी चेहरे की सुंदरता को निखारने में बहुत सहायक होता है.

- सफेद चावल सबसे मुख्य इंग्रीडिएंट है चेहरे की सुंदरता निखारने में. यह स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है. इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है. 

- इसके लिए आप एक छोटी कटोरी चावल लीजिए, फिर उसमें पानी डालकर पका लीजिए. जब ये गाढ़ा हो जाए, तो इसमें गुलाबजल मिलाकर अच्छे से फेट लीजिए, फिर छलनी की मदद से इसे एक कटोरी में छान लीजिए, फिर उसमें 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए, फिर इसमें नारियल का तेल भी मिलाइए, इसके बाद चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर लीजिए, इससे स्किन पर गुलाबी निखार आएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com