विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2023

बाल की लंबाई बढ़ाने के लिए अपनाएं ये जापानी हेयर केयर रूटीन, रामबाण रेमेडी है ये

Best hair oil for growth : आपको जपानी घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी हो जाएगी और बाल इतने शाइन और मुलायम होंगे कंघी बालों में फंसेगी ही नहीं. एक बार में ही आपके बाल सुलझ जाएंगे.

बाल की लंबाई बढ़ाने के लिए अपनाएं ये जापानी हेयर केयर रूटीन, रामबाण रेमेडी है ये
अगर आप अपने बालों को सुंदर लंबे और चमकदार बनाना चाहती हैं तो फिर आप कैमेलिया तेल बाल में लगाएं.

Ramban bal ke upay : अब तक आपको हमने भारतीय घरेलू नुस्खे (Indian home remedy) से बाल की बिगड़ी हालत को सुधारने के तरीके बताए हैं, इस बार हम आपको जापानी घरेलू उपाय (Japanese home remedy for hair) बताने वाले हैं जिससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी हो जाएगी और बाल इतने शाइन और मुलायम होंगे कि कंघी बालों में फंसेगी ही नहीं. एक बार में ही आपके बाल सुलझ जाएंगे. तो आइए जानते है जापानी लोगों के सुंदर बालों के पीछे का राज.

जापानी हेयर केयर रूटीन | Japanese women hair care routine

1- अगर आप अपने बालों को सुंदर लंबे और चमकदार बनाना चाहती हैं तो फिर आप कैमेलिया तेल (Camellia oil) बाल में लगाएं. इससे आप स्कैल्प (scalp) की अच्छी तरीके से मसाज करें, ताकि ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो. इस तेल को आप बाल धोने के लगभग 2 से 3 घंटे पहले लगाकर रखें, फिर देखिए कमाल.

इस हरे पानी को बालों में लगाना कर दीजिए शुरू, बाल हो जाएंगे कमर जितने लंबे

2- जपानी लोग बाल झाड़ने के लिए प्लास्टिक रेग्यूलर कंघी का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि बॉक्सवुड कंघी (boxwood comb) का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, तेल लगाने के बाद ये अपने सिर को शावर कैप (shower cap) से कवर कर लेते हैं. इससे तेल बालों में अच्छे से ऑब्जर्व हो जाते हैं.

3- ये हेयर वॉश के लिए उन्हीं तेलों का इस्तेमाल करते हैं जिनमें अर्गन तेल, जोजोबा तेल और बादाम तेल इंग्रीडिएंट हों. इससे डैमेज बाल अच्छे से रिपेयर हो जाते हैं. जापानी महिलाएं अपने बालों को खुला ही रखती हैं, बहुत कम समय के लिए उसे बांधती हैं और कंधी भी बहुत कम करती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहिद कपूर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com