Har Ghar Tiranga Certificate : इस बार भारत सरकार नें 75वें स्वतंत्रता दिवस पर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए एक अलग तरह की पहल की है. रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि 13 से 15 अगस्त, 2022 तक देश भक्ति की भावना दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर तिरंगे की डीपी लगाएं. साथ ही अपने घर को भी तिरंगे से सजाएं. आपको बता दें कि इस अभियान का हिस्सा बनने वाले नागरिकों को झंडा फहराने (Har Ghar Tiranga ) का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे करें झंडा अभियान सर्टिफिकेट डाउनलोड.
कैसे करें रजिस्टर
-हर घर तिरंगा कैम्पेन के लिये harghartiranga.com वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर दिये विकल्प पर टैप करें, जिसमें फ्लैग को पिन करने का ऑप्शन दिया गया है.
- वेबसाइट के लिये लोकेशन सर्विस को अलाउ करें.
-अलाउ करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. यहां अपना नाम और नंबर एंटर अपना भरें.
- अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें.
- विकल्प पर टैप करें.
- आप अपने हिसाब से लोकेशन एडजस्ट भी कर सकते हैं.
- मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और इसे एक्नोलेज किया जाएगा.
ऐसे करें डाउनलोड सर्टिफिकेट
आप जैसे ही हर घर तिरंगा पोर्टल पर भारतीय झंडा पिन करेंगे, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से तुरंत ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.
अमित शाह ने किया शुभारंभ
आपको बता दें कि इस अभियान का शुभारंभ भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. राष्ट्रीय ध्वज फहराना 13 अगस्त 2022 को शुरू होगा जो 15 अगस्त 2022 तक चलेगा. 15 अगस्त को भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं