
Skin Care: मौसम बदलने लगा है और आजकल जब देखो तब ठंडी हवा चलने लगती है. ये ठंडी हवाएं लगती तो बेहद सुहानी हैं लेकिन बेहद शुष्क होती हैं और चेहरे को रूखा-सूखा बना देती हैं. ऐसे में त्वचा की ठीक तरह से देखरेख ना की जाए तो चेहरे पर सफेद धारियां नजर आने लगती हैं और ड्राइनेस के कारण खुजली होती है सो अलग. इसीलिए नहाने से पहले यहां बताई एक चीज को चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया तो त्वचा पर निखार आ जाता है, रूखापन दूर होता है और त्वचा मुलायम (Soft Skin) बनती है सो अलग. यह खास चीज है बेसन. बेसन (Besan) एक्सफोलिएंटिंग गुणों से भरपूर होता है, यह एक्ने की दिक्कत को भी कम करता है, इससे स्किन पर निखार आता है, डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं, स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं, एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं और साथ ही यह चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने में भी फायदेमंद होता है. यहां जानिए किस तरह नहाने से पहले चेहरे पर बेसन लगाएं जिससे त्वचा का रूखापन कम होने लगे.
नहाने से पहले चेहरे पर कैसे लगाएं बेसन | How To Apply Besan On Face Before Taking A Shower
बेसन और मलाई को मिक्स करके नहाने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं. बेसन और मलाई (Malai) का पेस्ट त्वचा पर अच्छे स्क्रब की तरह काम करता है. इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है. एक चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार मलाई मिला लें. चेहरे को हल्का गीला करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलें. अब चेहरा धोकर साफ करें. त्वचा निखर जाती है और ग्लोइंग दिखने लगती है. नहाने से पहले हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है.
ड्राई स्किन के घरेलू उपाय ( Dry Skin Home Remedies)- त्वचा की ड्राइनेस को दूर करने के लिए नहाने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल (Coconut Oil) भी लगाया जा सकता है. नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड्स त्वचा को मुलायम बनाते हैं.
- चेहरे पर गुलाबजल लगाने से भी स्किन की ड्राइनेस कम होती है. इससे चेहरा ग्लोइंग नजर आता है. डेड स्किन सेल्स हटाने में भी गुलाबजल असरदार होता है.
- एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. इससे स्किन संबंधी कई दिक्कतें दूर होती हैं. ड्राइनेस को कम करने में एलोवेरा खासतौर से फायदेमंद होता है.
- ओटमील को किसी सूती कपड़े में बांधकर नहाने वाले पानी में डाल लें. जब ओटमील सूती कपड़े के माध्यम से पानी में घुल जाए तो इस पानी से नहाएं. चेहरे ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की रूखी त्वचा को मुलायम बनने में मदद मिलती है.
- नहाने से पहले चेहरे को कॉफी से स्क्रब (Scrub) भी किया जा सकता है. एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच ही शहद मिला लें. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मलकर डेढ़ से 2 मिनट तक मलें और फिर धोकर हटा लें. नहाने के बाद आप खुद देखेंगे कि त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आने लगी है. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल डेड स्किन सेल्स को हटाता है और ड्राइनेस को दूर रखता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.