विज्ञापन

गैस से सिर में दर्द हो तो क्या करें? ये काम करने से तुरंत मिल जाएगा आराम, दोबारा नहीं चढ़ेगी सिर पर गैस

Gastric Headaches: कई लोगों की शिकायत होती है कि गैस की परेशानी होने पर उन्हें सिर दर्द से भी जूझना पड़ता है. वहीं, ये दर्द आम सिर दर्द से बहुत तीव्र होता है.

गैस से सिर में दर्द हो तो क्या करें? ये काम करने से तुरंत मिल जाएगा आराम, दोबारा नहीं चढ़ेगी सिर पर गैस
गैस से सिर में दर्द क्यों होता है?

Headache Due to Gas: आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के चलते अधिकतर लोग गैस और एसिडिटी की समस्या से परेशान रहने लगे हैं. लेकिन कई बार ये गैस पेट तक सीमित नहीं रहती, बल्कि सिरदर्द का कारण भी बन जाती है. कई लोगों की शिकायत होती है कि गैस की परेशानी होने पर उन्हें सिर दर्द से भी जूझना पड़ता है. वहीं, ये दर्द आम सिर दर्द से बहुत तीव्र होता है. अब, अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको इससे तुरंत आराम पाने के कुछ असरदार तरीके बता रहे हैं. 

4 गुना तेजी से घटने लगेगी पेट की जिद्दी चर्बी, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया Belly Fat कम करने के लिए सुबह उठकर बस कर लें ये काम

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर गैस से सिर में दर्द क्यों होता है?

हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब पेट में अधिक गैस बनती है, तो यह डायाफ्राम (फेफड़ों के नीचे की मांसपेशी) पर दबाव डालती है. यह दबाव शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है और इसके चलते सिरदर्द होने लगता है. कुछ लोगों को गैस के साथ-साथ चक्कर, जी मिचलाना और थकान भी महसूस होती है.

गैस से सिरदर्द होने पर क्या करें?नंबर 1- ठंडी सेक

अगर आपको दर्द तेज है, तो आप एक साफ कपड़े में बर्फ रखकर या आइस पैक को माथे पर रख सकते हैं. इससे नसों को ठंडक मिलेती है, जिससे सिरदर्द में राहत मिलती है.

नंबर 2- पानी पिएं

अगर आपको गैस की वजह से सिर में दर्द हो रहा है, तो सबसे पहले खूब सारा पानी पिएं. बेहतर नतीजों के लिए आप नींबू पानी या नारियल पानी भी पी सकते हैं. इनसे शरीर को हाइड्रेशन मिलता है, जिससे सिरदर्द कम होने लगता है. 

नंबर 3- हींग

एक चुटकी हींग को गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं. हींग गैस को बाहर निकालने में मदद करता है और सिरदर्द में राहत देता है.

नंबर 4- तुलसी की चाय

तुलसी की पत्तियों को उबालकर चाय बनाएं और इसे हल्का गुनगुना कर पिएं. यह पेट को शांत करती है और सिरदर्द को भी कम करती है.

नंबर 5- गहरी सांस लें और आराम करें

इन सब से अलग किसी शांत और अंधेरे कमरे में लेट जाएं. गहरी सांस लें और थोड़ी देर आंखें बंद करके आराम करें. इससे दिमाग को राहत मिलती है और सिर के दर्द में तुरंत आराम मिलता है.

इन बातों का रखें ध्यान
  • अगर आपको हर थोड़े दिनों में इस तरह की परेशानी हो रही है और आप इससे निजात पाने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो इसके लिए अधिक तला-भुना या मसालेदार खाना खाने से बचें.
  • हमेशा समय पर भोजन करें और खाना चबाकर खाएं.
  • ज्यादा देर तक भूखे न रहें.
  • रोजाना हल्की एक्सरसाइज या योग करें.
  • इन सब से अलग रात को जल्दी सोने और पर्याप्त नींद लेने की आदत डालें.

इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप न केवल गैस और इसके कारण होने वाले सिर के दर्द से तुरंत राहत पा सकते हैं, बल्कि इसे दोबारा होने से रोक भी सकते हैं. हालांकि, अगर दर्द बार-बार हो रहा है या बहुत तेज है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com