Dark under arms remedy : पसीने की दुर्गंध और अंडरआर्म के कालेपन से परेशान हैं तो फिर आप आज से इसकी चिंता छोड़ दीजिए. क्योंकि हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा (gharelu nuskha) बताने वाले हैं जिससे आपको 1 महीने के भीतर इन दोनों ही परेशानियों से राहत महसूस होने लगेगी. असल में आर्टिकल में आपको डॉक्टर प्रियंका के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए डार्क अंडरआर्म की आसान होम रेमेडी बताने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली है.
चावल के पानी से करिए चेहरे को साफ, लटकती स्किन में आएगा कसाव और दाग-धब्बे होंगे गायब
काले अंडर आर्म और पसीने की बदबू के लिए रेमेडी
डॉक्टर प्रियंका बताती हैं कि, आपके पसीने से बहुत बदबू आती है तो फिर आप रोज एक बाल्टी पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर नहाएं, इससे पसीने की दुर्गंध कम होने लगेगी.
- वहीं, काले पड़ गए अंडरआर्म पर नहाने से पहले नींबू का एक टुकड़ा रब करके 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, इससे आपके काले पड़ गए अंडर आर्म साफ होने लगेंगे.
यह उपाय भी करें
- आपको एक चम्मच नारियल तेल (coconut oil) लेना है फिर उसमें एक चम्मच टूथपेस्ट (toothpaste) और आधा चम्मच नमक (salt) मिलाकर गर्दन और अंडरआर्म में लगा लीजिए. फिर आप एक आधा लेमन लीजिए और उससे दस मिनट तक रब करके साफ पानी से धो लीजिए. ऐसा आप हफ्ते में एकबार कर लेते हैं तो आपको रिजल्ट 15 दिन में नजर आने लग जाएगा.
- एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है. यह आपको आसानी से किचन गार्डन में मिल जाएगा. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन और अंडरआर्म के काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है. इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है. बस आपको रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जैल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करना है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं