Remedies For Spectacle Marks in Hindi: चश्में के निशान से पाना चाहते हैं छुटकारा - फॉलो करें ये आसान 5 टिप्स

Remedies To Get Rid of Spectacle Marks in Hindi: हालांकि, बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मजबूरी में चश्मा लगाना पड़ता है. दरअसल, खराब खान-पान और बिगड़ी दिनचर्या की वजह से कई लोगों की आंखें कमजोर हो जाती हैं और इस वजह से उन्हें चश्मा लगाना पड़ता है.

Remedies For Spectacle Marks in Hindi: चश्में के निशान से पाना चाहते हैं छुटकारा - फॉलो करें ये आसान 5 टिप्स

इन आसान टिप्स से आप भी चश्मे के निशान से पा सकते हैं छुटकारा.

नई दिल्ली:

Remedies To Get Rid of Spectacle Marks in Hindi: कुछ लोगों के लिए चश्मा लगाना फैशन होता है और उन्हें अलग-अलग चश्मे लगाना काफी पसंद भी होता है. हालांकि, बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मजबूरी में चश्मा लगाना पड़ता है. दरअसल, खराब खान-पान और बिगड़ी दिनचर्या की वजह से कई लोगों की आंखें कमजोर हो जाती हैं और इस वजह से उन्हें चश्मा (Spectacle Marks) लगाना पड़ता है. ऐसे में लंबे वक्त तक और रोजाना चश्मा (Remedies to Get Rid of Spectacle Marks) लगाने के कारण लोगों की नाक पर निशान पड़ जाते हैं जो बहुत खराब लगते हैं. इसलिए आज हम उन लोगों के लिए कुछ आसान घरेलु नुस्खें लाए हैं. इन नुस्खों से आपको चश्मे के निशानों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी. हालांकि, यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इन नुस्खों का प्रयोग करने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. 

चश्मे के निशान का कारण (What Cause Spectacle Marks on Skin in Hindi)
दरअसल, आंखों पर चश्मा लगाते वक्त वो नाक की वजह से टिक पाता है और इस वजह से चश्मे का अधिकतर भार नाक पर आता है. ऐसे में अगर कोई लगातार अधिक समय तक चश्मा पहनता है तो उसकी नाक पर चश्मे का निशान पड़ जाता है. यह चश्मे का निशान उतना ही गहरा होता है, जितना अधिक आपकी नाक पर दबाव पड़ता है. इस वजह से कहा जाता है कि लोगों को हल्के और कम दबाव वाले चश्में पहनने चाहिए. 

चश्मे के निशान हटाने के लिए इन उपायों को करें फॉलो (How to Get Rid of Spectacle Marks in Hindi)

1. एलोवेरा (Aloe Vera)

आपको चाहिए
- एलोवेरा की पत्ती का छोटा टुकड़ा.

ऐसे करें इस्तेमाल 
- सबसे पले एलोवेरा की पत्ती को बीच में से काट लें.
- अब उसमें मौजूद गूदे को बाहर निकाल लें.
- गूदे को बाहर निकालने के बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
- इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम दो बार दोहराएं.

इसके फायदे
- दरअसल, एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग और एंटी-एजिंग गुण होते हैं तो नाक के निशानों को कम करने में सहायक होते हैं. साथ ही ये डेड स्किन सेल्स को निकाल कर आपकी प्रभावित कोशिकाओं को भी ठीक करते हैं.

2. आलू (Potato)

आपको चाहिए
- एक कच्चा आलू

ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आलू को घिस लें.
- किसी सूती कपड़े की मदद से इसका रस निकाल लें.
- आलू के रस को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- अब अपने चेहरे को धो लें.

इसके फायदे
आलू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं. इस वजह से आलू के रस का इस्तेमाल त्वचा पर पड़े मुहासों के निशानों को कम करने के लिए किया जाता है. आलू में त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने की विशेष क्षमता होती है. इस वजह से चश्मे से पड़े निशानों को दूर करने में भी यह काफी लाभकारी होता है. 

3. नींबू का रस (Lemon Juice)

आपको चाहिए
- आधा नींबू
- एक कटोरी 
- रुई

ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले कटोरी में नींबू का रस निकाल लें.
- अब इस में रुई का टुकड़ा डुबोएं और प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथ से लगाएं.
- 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
- इस प्रक्रिया को रोज सुबह नहाने से पहले और रात में सोने से पहले दोहराएं.

इसके फायदे
नींबू के रस में अधिक मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीएजिंग गुण भी होते हैं जो आपकी रंगत को साफ करता है. इस वजह से चश्मे के निशान को दूर करने के लिए यह एक अच्छा और आसान तरीका है. 

4. शहद (Honey)

आपको चाहिए
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच दूध

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक बर्तन में शहद और दूध को मिला लें.
- इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- अब साफ पानी से अपना मुंह धो लें.
- इस प्रक्रिया को रोजाना दो बार दोहराएं.

इसके फायगे
शहद में एंटी एलर्जिक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इस वजह से ये चश्मे के निशान को दूर करने के लिए बेहद असरदार मानना जाता है. 

5. गुलाब जल (Gulab Jal)

आपको चाहिए
- दो से तीन बूंद गुलाब जल
- एक रुई का टुकड़ा

ऐसे करें इस्तेमाल
- रुई के टुकड़े पर गुलाब जल की कुछ बूंदे डलें.
- अब इसे नाक के प्रभावित हिस्से पर लगाएं.
- अब इसे ऐसे ही छोड़ दें.
- आप रात में सोने से पहले और सुबह नहाने के बाद इसे अपनी नाक के प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके फायदे
गुलाब जल का इस्तेमाल वैसे तो बहुत सी समस्याओं के लिए किया जाता है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि नाक पर चश्मे के निशानों को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, गुलाब जल आमतौर पर मुहांसो और त्वचा को साफ करने का काम करता है. इस वजह से माना जाता है कि चश्मे के निशानों को दूर करने में भी यह बेहद लाभकारी होता है.