नयी दिल्ली:
पलक आंखों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानी गई हैं, जो आंखों को निखारने में अपना पूरा सहयोग देती हैं। सुंदर पलकें हर किसी को आसानी से आपकी और आकर्षित कर लेती हैं। अब आप घरेलू उपायों से भी अपनी पलकों को घना कर सकते हैं।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल अपनी पलकों पर लगाएं। इससे आपकी पलकें और घनी और मज़बूत हो जाएंगी। खूबसूरत और घनी पलकों के लिए यह सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है।
पतले होने के लिए बेस्ट है त्रिकोणासन...
पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जैली जैसे वैसलीन को अपनी पलकों पर अप्लाई करने से आपकी पलकें और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी। इस घरेलू नुस्खे से आपकी पलकें थिकर और स्ट्रॉन्ग भी हो ज़ाएंगी।
ट्रिम करें पलकें
आपको हर तीन महीने में अपनी पलकें ट्रिम करनी चाहिए, लेकिन इसके सिर्फ़ एक छोटे से पार्ट को ही ट्रिम करें। पलकें ट्रिम करने से ये और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी।
ब्यूटी टिप्स: इन घरेलु नुस्खों से दूर करें अंडर आर्म्स का कालापन
जैतून का तेल
जैतून का तेल पलकों को विकसित करने के लिए काफी पुराना नुस्खा है। सोने से पहले अपनी पलकों के आसपास एक रुई की मदद से जैतून का तेल लगा लें। पूरी रात जैतून के तेल में मौजूद आवश्यक विटामिन पलकों मे समा जाएंगे।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल अपनी पलकों पर लगाएं। इससे आपकी पलकें और घनी और मज़बूत हो जाएंगी। खूबसूरत और घनी पलकों के लिए यह सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है।
पतले होने के लिए बेस्ट है त्रिकोणासन...
पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जैली जैसे वैसलीन को अपनी पलकों पर अप्लाई करने से आपकी पलकें और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी। इस घरेलू नुस्खे से आपकी पलकें थिकर और स्ट्रॉन्ग भी हो ज़ाएंगी।
ट्रिम करें पलकें
आपको हर तीन महीने में अपनी पलकें ट्रिम करनी चाहिए, लेकिन इसके सिर्फ़ एक छोटे से पार्ट को ही ट्रिम करें। पलकें ट्रिम करने से ये और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी।
ब्यूटी टिप्स: इन घरेलु नुस्खों से दूर करें अंडर आर्म्स का कालापन
जैतून का तेल
जैतून का तेल पलकों को विकसित करने के लिए काफी पुराना नुस्खा है। सोने से पहले अपनी पलकों के आसपास एक रुई की मदद से जैतून का तेल लगा लें। पूरी रात जैतून के तेल में मौजूद आवश्यक विटामिन पलकों मे समा जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं