Back Pain Remedies : कई लोगों को बदन दर्द की शिकायत होती है, जो लगभग हर किसी को होती ही है. आजकल की भागदौड़ वाली इस जिंदगी में दिनभर की थकान के बाद बॉडी में दर्द होना आपको काफी चिड़चिड़ा बना देता है. कई लोगों को थोड़ा सा चलने पर पैरों में दर्द होने लगता है तो कई को कमर दर्द या गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, जिसके कारण अक्सर किसी भी काम में मन लगा पाना बेहत मुश्किल हो जाता है. कई लोग इस दर्द से निजात पाने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं, जो कभी-कभी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. कई बार नींद सही से पूरी नहीं होने के कारण भी बदन टूटने लगता है. इसके लिए आपको किसी भी तरीके का ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
बदन दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा
बॉडी पेन से राहत पाने के लिए मसाज सबसे आसान तरीका है. कई बार फिजिकल एक्टिविटी कम होने के कारण भी मसल्स अकड़ जाती है, जो बॉडी पेन का कारण बनता है. मसल्स को रिलेक्स करने के लिए आप मसाज की मदद ले सकती है. आप चाहें तो सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये शरीर में आई सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है.
Alert: ऑफिस में काम के दौरान कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां
बदन दर्द में आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप अदरक को पीसकर उसे एक कपड़े में बांध लें. अब कपड़े को गर्म पानी में कुछ मिनट तक डालकर रखें. थोड़ी देर बाद कपड़े को ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद कपड़े को प्रभावित अंग पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. ऐसा 2 से तीन बार करें आपको जल्द आराम मिलेगा.
मैग्नीशियम और सल्फेट से भरपूर नमक दर्द और सूजन को कम करने में काफी फायदेमंद है. आप बदन दर्द से निजात पाने के लिए नमक की सिकाई कर सकते हैं.
बदन दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी के दूध का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप दूध को अच्छी तरह गर्म कर लें. अब इसमें हल्दी मिलायें और पी लें. ये बहुत जल्दी ही असर करता है.
Hair Care Tips: झट से सफेद बालों को करना है काला, तो अपनाएं Black Tea का ये आसान तरीका
एंटी-ऑक्सीडेंटसे भरपूर दालचीनी में सूजनरोधी गुण होते हैं, जो गठिया के इलाज के लिए एक प्राकृतिक उपाय माना जाता है. ये जोड़ो के दर्द के साथ-साथ बदन दर्द से भी जल्द राहत दिलाता है. इसके लिए आप एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच दालचीनी और शहद मिला लें. इसे दिन में 1 या दो बार पियें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं