Hair fall control serum : अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ और टूट रहे हैं और इससे निजात पाने के लिए आपने तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लिए हैं फिर भी कोई खास असर नहीं हो रहा बालों पर तो आज हम आपको यहां पर प्याज से सीरम बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आसानी से आप घर पर बना सकती हैं. इसको बनाने के लिए आपको किन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं.
घर पर बना हेयर सीरम | serum for hair growth
इसको बनाने के लिए आपको 1 मीडियम आकार प्याज, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, 01 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल.
प्याज से कैसे बनाएं
प्याज को छीलकर टुकड़ों में काट लीजिए फिर इसे ग्राइंडर में पीस लीजिए. इसके बाद सूती कपड़ो पर इस पेस्ट को डालकर अच्छे से इसका रस निचोड़ लीजिए. इसके बाद इस रस में नारियल तेल, जोजोबा तेल और अरंडी तेल अच्छे से मिक्स करके एक कंटेनर में स्टोर कर लीजिए.
कैसे करें बाल में अप्लाई
प्याज का रस एंटीबैक्टीरियल गुण से युक्त होता है जो बालों को इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है. बालों के हेयरफॉल को रोकने के लिए प्याज के रस को कॉटन बॉल की हेल्प से अपने स्कैल्प पर लगाएं और फिर इसे गुनगुने पानी से शैंपू कर लें. तो आज ही आप इस नुस्खे को अपना लीजिए. फिर देखिए कैसे आपके बालों की सुंदरता में चार चांद लग जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश के बीच नाचे कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं