![सर्दियों में चाहिए पिंक गाल तो घर पर तैयार करें ये फेस टोनर, स्किन नहीं होने देगा रूखा बना रहेगा निखार सर्दियों में चाहिए पिंक गाल तो घर पर तैयार करें ये फेस टोनर, स्किन नहीं होने देगा रूखा बना रहेगा निखार](https://c.ndtvimg.com/2024-10/aqd8eduo_glowing-skin_625x300_07_October_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
dry Skin care tips for winter : सर्दियों के मौसम में स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है, खासकर उन लोगों को जिनकी त्वचा रूखी है. ऐसे लोगों को अपने चेहरे की नमी बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर हमेशा लगाए रखना पड़ता है. इसके लिए लोग महंगी क्रीम, टोनर सीरम का इस्तेमाल करते हैं. जबकि आप नैचुरल प्रोडक्ट से भी त्वचा पर निखार बनाए रख सकती हैं. इसके लिए हम यहां पर एक होम मेड फेस टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं.
बासी रोटी खाने के हैं गजब के फायदे, जानने के बाद इसे फेंकने की बजाए Diet में करेंगे शामिल
घर पर तैयार किया गया फेस टोनर आपके चेहरे को ताजगी और निखार देने में मदद करेगा, खासकर सर्दियों में। आइए जानें, इसकी सामग्री...
घर पर फेस टोनर बनाने की सामग्री और विधि
- इसे बनाने के लिए गुलाब जल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच नींबू का रस (अगर त्वचा सेंसिटिव न हो), 2-3 बूंदें विटामिन ई तेल, 1/2 बेस पानी चाहिए.
- सबसे पहले गुलाब जल और बेस पानी को एक छोटे कंटेनर में डालिए, फिर एलोवेरा जैल मिक्स करें. अब इसमें शहद मिक्स, नींबू का रस, विटामिन ई मिक्स कर लीजिए. अब आपका टोनर तैयार है.
- अब आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरें. इसे चेहरे पर अच्छे से स्प्रे करें और कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर फैलाएं. इसके बाद आप चेहरे को अच्छे से थपथपाएं, ताकि अच्छे से त्वचा में अवशोषित हो जाए.
कब अप्लाई करें फेस टोनर
आप इस टोनर को रात में और सुबह चेहरा धोने के बाद अप्लाई कर सकती हैं.
होम मेड फेस टोनर के फायदे
एलोवेरा जैल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और सूजन, जलन और रेडनेस को कम करता है. वहीं, शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, सूखापन और रूखापन दूर करता है. इसमें मिक्स नींबू रस आपकी चमक को बढ़ाता है जबकि विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम और हेल्दी रखता है.
जरूरी बात - अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो फिर आप नींबू का इस्तेमाल न करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं