Home made moisturizing : उम्र बढ़ना आपकी आंखों के नीचे काले घेरे होने का सबसे आम कारण हो सकता है. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी त्वचा ढीली और पतली होती जाती है. आपको वसा और कोलेजन में कमी का अनुभव हो सकता है, जो आपकी त्वचा की लोच बनाए रखने में मदद करता है. ऐसा होने पर, आपकी स्किन के नीचे की ब्लैक ब्लड वैसेल्स अधिक ज्यादा दिखाई देने लगती हैं, जिससे आपकी आंखों के नीचे कालापन आ जाता है. हालांकि, इसको कम करने के लिए मार्केट में कई क्रीम उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा यहां बताया जा रहा नुस्खा भी आजमा सकते हैं, जो असरदार और किफायती है.
डार्क सर्कल के घरेलू उपचार - Dark circle reducing cream
होममेड मॉइश्चराइजिंग क्रीम - Homemade moisturizing cream
इस क्रीम को बनाने के लिए आपको 1 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल, 3 चम्मच ग्लिसरीन, 4 चम्मच बादाम तेल और तीन विटामिन ई कैप्सूल और 5 से 6 केसर चाहिए.
इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. जब यह पेस्ट की तरह बन जाए तो अपनी आंखों के नीचे और पूरे चेहरे पर सामान रूप से अप्लाई कर लीजिए. आप इसे डेली रूटीन में अप्लाई कर सकती हैं. यह न सिर्फ काले घेरे कम करेगा बल्कि स्किन से जुड़ी और परेशानियों से भी निजात दिला सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं