विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

वूमंस डे पर मिल रही घूमने की स्कीम को लेने से पहले यह जान लें, नहीं तो फंस जाएंगी आप

International women's day 2024 : अगर आप भी इस महिला दिवस पर ट्रेवल करने का प्लान बना रही हैं तो बाजार में कई तरह की स्कीम्स हैं लेकिन इनके बारे में आपको सब कुछ पता होना चाहिए

वूमंस डे पर मिल रही घूमने की स्कीम को लेने से पहले यह जान लें, नहीं तो फंस जाएंगी आप
Travel Tips : बाजार में मिल रही घूमने की स्कीम को पहले जान लें अच्छी तरह से.

Women's Day 2023: हर साल 8 मार्च को महिला दिवस (Women's Day 2024) मनाया जाता है. इस बार आठ मार्च को इस मौके पर कई ट्रेवल कंपनियां महिलाओं के लिए खास ऑफर लेकर आई हैं जो देखने में काफी लुभावने लग रहे हैं. घूमने फिरने की शौकीन महिलाओं (Women's Trip) को ये बेहद पसंद आएंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह की ट्रेवल स्कीम (Travel Scheme) के फायदे तो हैं ही साथ ही इसके कुछ छिपे हुए नुकसान भी हैं. इसलिए ट्रेवल स्कीम बाजार में किसी ऑफर पर गौर करने से पहले आपको एक्सपर्ट के टिप्स लेने की जरूरत है. चलिए जानते हैं कि ट्रेवल स्कीम लेने से पहले आपको किन किन बातों पर गौर करने की जरूरत है ताकि आप ठगी का शिकार होने से बच सकें. 

माता-पिता अपने बच्चे की परवरिश में ना करें ये 5 गलतियां, सुधरने की जगह बिगड़ैल बन जाएगा बच्चा

क्या है हॉलीडे नाओ पे लेटर स्कीम (What is Holiday Now Pay Later)

हॉलीडे नाओ पे लेटर स्कीम  में दरअसल ट्रैवल कंपनी पहले हॉलीडे मनाने का ऑफर देती है और बाद में उसकी फीस चुकाने का ऑप्शन देती है. देखने और सुनने में ये काफी मजेदार और लुभावना लगता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस स्कीम के तहत मिलने वाला लोन असुरक्षित लोन माना जाता है. इस लोन की वार्षिक ब्याज दरें 20 से 30 फीसदी तक होती हैं जो काफी ज्यादा हैं. यानी अगर आप इस स्कीम के तहत पहले मुफ्त में हॉलीडे मना लेती हैं तो आपको पूरे साल बहुत ज्यादा ब्याज दर पर इसका भुगतान करना होगा और सामान्य ट्रैवल के मुकाबले ये काफी महंगा पड़ेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

हॉलीडे नाउ पे लेटर' के लिए क्या करना होगा

  1. अगर आपका क्रेडिट स्कोर शानदार है तो इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
  2. सफर को टोटल खर्चे का 15-20 प्रतिशत आपको पे करना होगा. बाकी की रकम छुट्टियों से लौटने के बाद चुकानी होगी.
  3.  बचे अमाउंट का भुगतान अगर एक साथ करते हैं तो अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा लेकिन EMI में पेमेंट के लिए ब्याज देना होगा.
  4. हॉलीडे से लौटने के बाद यूजर को फाइनेंस कंपनी को भुगतान करना होगा.
  5. अगर वो एकमुश्त फीस देते हैं तो कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा और अगर यूजर ईएमआई का ऑप्शन चुनता है तो उसे ब्याज भी देना होगा.  
Latest and Breaking News on NDTV

क्या बरतें सावधानियां 

अब बात करते हैं कि ऐसे ऑफरों को लेकर क्या करना चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपको ऑफर अच्छा लग रहा है तो चुनने में बुराई नहीं है लेकिन टूर की फीस, ईएमआई की दरों और ब्याज दरों को लेकर कई बार सोचना चाहिए. कोशिश करें कि अपनी सेविंग के पैसे से टूर का एकमुश्त पैसा दें, ब्याज दर के साथ ईएमआई का ऑप्शन आपको महंगा पड़ सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com