
Holi 2025 Wishes, Messages: होली रंगों से सराबोर हो जाने का दिन है. इस त्योहार में एकदूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी जाती है, घर में गुजिया और पकवान बनाए जाते हैं, एकदूसरे के घर जाकर खुशियां बांटी जाती हैं और नाच-गाकर होली मनाते हैं. जिन यार दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस के लोगों के साथ आप होली नहीं मना पा रहे उन्हें होली की ये खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं. होली के इन मैसेजेस (Holi Messages) को पढ़कर चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी और आपका हैपी होली कहने का अंदाज भी लोगों को भा जाएगा.
Holi Hair Care: होली खेलने से पहले और बाद में ऐसे करें बालों की देखरेख, नहीं होंगे हेयर डैमेज
होली की शुभकामनाएं | Holi Wishes In Hindi
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैपी होली!
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको मुबारक होली!
हैपी होली!
फाल्गुन की बहार,चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल,मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैपी होली!

रंगों का त्योहार आया है,संग अपने खुशियां लाया है
रंग लगाओ, मस्ती मनाओ,होली का आनंद उठाओ.
हैपी होली!
गुजिया की तरह मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ
हैपी होली!
गुलाल से सजे चेहरे और मस्ती का है आलम,
हर दिल में हो खुशियों का संगम.
हैपी होली!

गुलाल का रंग, बड़ों का मान,
छोटों का प्यार, मिठाइयों की मिठास,
गुझिया की खुशबू, अपनों का संग,
होली पर दोस्ती के जमे नए रंग.
हैपी होली!
होली आई मस्ती लाई,
संग में अपने खुशियां लाई
रंग लगाकर हम गले मिलेंगे,
हर शिकवा भूलकर संग चलेंगे.
हैपी होली!
रंगों में घुली हो खुशियों की मिठास,
गुझिया और ठंडाई संग हो खास
दोस्तों संग मनाएं होली ऐसी,
हर लम्हा हो जाए यादों के पास.
हैपी होली!

ली पिचकारी, उड़ा गुलाल,
रंग बरसे नीले, हरे, लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैपी होली!
राधा-कृष्ण के रंग, प्रेम का ये ढंग,
होली के पावन अवसर पर, हर दिल का हो मलंग.
हैपी होली!
होली के रंगों में घुली है प्यार की मिठास,
अपनों के साथ मनाओ ये त्योहार है खास.
हैपी होली!
फाल्गुन का रंग और भांग से जंग,
फिर भी मन में गूंजे तरंग,
कि खेलेंगे होली आपके संग!
हैपी होली!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं