
Holi 2025: रंगों का त्योहार होली आ चुका है. होली ऐसा त्योहार है जिसमें गुलाल से खूब खेला जाता है. स्किन और बालों को चाहे जितना ही ढककर रखने की कोशिश की जाए लेकिन रंग लग ही जाता है. अगर होली खेलने से पहले स्किन की सही तरह से देखरेख ना की जाए तो इससे त्वचा को नुकसान तो होता ही है, साथ ही होली के रंग (Holi Colors) जल्दी नहीं छूटते. ऐसे में अगर आप भी मन भरकर होली खेलना चाहते हैं तो यहां जानिए होली खेलने से पहले किस तरह स्किन केयर की जा सकती है. स्किन केयर से होली के केमिकल वाले रंग त्वचा को हानि नहीं पहुंचा पाते और स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई या डैमेज नहीं होती है.
Holi 2025: होली पर घर में बनाएं आटे से गुलाल, नहीं खरीदने पड़ेंगे केमिकल वाले रंग
होली पर इस तरह रखें त्वचा का ख्याल | Holi Skin Care Tips
नारियल का तेल आएगा कामत्वचा को होली के रंगों से डैमेज पहुंचे इसके लिए शरीर पर तेल लगाया जा सकता है. तेल लगाने पर त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है. आप नारियल का तेल (Coconut Oil), बादाम का तेल या तिल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्रोटेक्टिव लेयर से रंग त्वचा में अंदर तक नहीं घुस पाते हैं.
शरीर को रखें हाइड्रेटेडत्वचा पर ड्राइनेस ना हो इसके लिए अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में हाइड्रेशन बनाए रखना जरूरी होता है. इसके लिए पानी पीते रहें. पानी पीते रहने पर शरीर को अंदर से हाइड्रेशन मिल जाती है. इसके अलावा. घी या तेल को मॉइश्चराइजर की तरह लगा सकते हैं. कोहनी, घुटने और पैरों पर खासतौर से घी या तेल कुछ लगाएं.
होंठों की भी करें देखभालहोंठों पर भी प्रोटेक्टिव लेयर बनाना जरूरी होता है. इसके लिए लिप बाम या फिर घी (Ghee) को होंठों पर लगा लें. इससे होंठों की त्वचा भी होली के रंगों से सुरक्षित रहती है.
तुरंत धोकर हटाएं होली के रंगहोली खेलने के बाद रंग लगी त्वचा लेकर बहुत ज्यादा देर बैठे रहने से परहेज करें. इससे स्किन पर रंग पक्के होने लगते हैं. इसीलिए होली खेलने के तुरंत बाद ही शरीर को धोकर साफ कर लें.
बेसन और दही आएंगे कामशरीर पर लगे होली के जिद्दी रंगों को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. इसके लिए आप बेसन (Besan) और दही के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही और बेसन का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं और मलकर हटा लें. इससे त्वचा पर जमे रंग आसानी से निकल जाते हैं और स्किन निखरती है सो अलग.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं