
Holi 2018 पर एडवांस में भेजें ये मैसेजेस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
होली के लिए एडवांस मैसेज
अपने दोस्तों और परिवार को आज ही भेजें
होली इस साल 2 मार्च को है
सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे
यहां खास होली के लिए 10 एडवांस मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप होली से पहले लोगों को भेज सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि इस रंगों के त्योहार पर आपकी भेजी शुभकामनाएं उनके चेहरे पर होली से पहले ही मुस्कान ला देंगी.
Holi 2018: जानें, होलिका दहन के दौरान कैसे की जाती है पूजा और क्या है इसका महत्व
आपको बता दें होली इस साल 2 मार्च को है और होलिका दहन 1 मार्च को मनाया जाएगा.
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली

रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार
होली मुबारक

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली

खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक

तुम भी झूमे मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
हैप्पी होली

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आए
आओ मिलकर होली मनाए
हैप्पी होली

मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली

हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे
कि सबके संग हम भी रंगों में घुल जाएंगे
इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा
क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा
हैप्पी होली

आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाएं
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएं
हैप्पी होली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं