विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

हर्निया की सर्जरी के लिए नई तकनीक ईजाद, कम खर्चे और छोटे कट से होगी सर्जरी

हसन ट्रोकार के लिए नाभि के नीचे 1.5 से 2 सेंटीमीटर का कट लगाया जाता था.

हर्निया की सर्जरी के लिए नई तकनीक ईजाद, कम खर्चे और छोटे कट से होगी सर्जरी
राष्ट्रीय राजधानी स्थित सर गंगाराम अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक मनीष कुमार गुप्ता ने हर्निया की सर्जरी के लिए नई तकनीक ढूंढ़ निकाली है. यह तकनीक न केवल सस्ती है, बल्कि केवल 5 एमएम के 3 की-होल बनाकर यह सर्जरी की जा सकती है. अब तक इस तकनीक की मदद से 100 से ज्यादा सर्जरियां की जा चुकी हैं. डॉ. मनीष ने सर्जरी की इस नई तकनीक को '555 मनीष टेक्निक' नाम दिया है. उन्होंने बताया कि ग्रोइन हर्निया की सर्जरी के लिए पहले ओपन सर्जरी की जाती थी. बाद में लेप्रोस्कोपी, यानी दूरबीन की मदद से सर्जरी की जाने लगी. अब तक की जाने वाली सर्जरी में चौड़े हसन ट्रोकार का इस्तेमाल करते हुए हर्निया तक पहुंचा जाता था. हसन ट्रोकार के लिए नाभि के नीचे 1.5 से 2 सेंटीमीटर का कट लगाया जाता था.

डॉ. मनीष ने कहा कि बड़े चीरे की वजह से उत्तकों को ज्यादा नुकसान होता है. साथ ही चीरा बड़ा होने के कारण संक्रमण की आशंका अधिक होती है. बड़े चीरे के कारण मरीज को दर्द अधिक होता है और नाभि के नीचे बड़ा निशान आ जाता है. 

उन्होंने कहा कि चिकित्सक मनीष ने 2 एमएम की सीरींज से र्रिटेक्टर बनाया है, जिसकी मदद से 5 एमएम के चीरे से 5 एमएम के ट्रोकार को पेट की सतह में डालना संभव हुआ है. सर्जन केवल दो मिनट में सर्जरी पॉइंट तक पहुंच जाता है. 

उन्होंने बताया कि इस नई तकनीक से 3 पांच एमएम के छिद्रों से ग्रोइन हर्निया का सफल ऑपरेशन किया जाता है. मनीष ने साथ ही 5 एमएम के ट्रोकार से मेश (जाली) डालने की तकनीक भी इजात की है, जिससे हर्निया दोबारा होने की संभावना 1 फीसदी से भी कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: गर्म पानी पीने के हैं कई फायदे, क्‍या आपको है पता?

इस प्रक्रिया में पेट की दीवार में टांके नहीं लगाने पड़ते, जबकि पुरानी प्रक्रिया में हसन ट्रोकार के चैड़े कोन डालने के कारण पेट की भीतरी दीवार में टांके लगाने पड़ते हैं. इस नई तकनीक में छोटे चीरे लगाने से दर्द कम होता है. संक्रमण की आशंका कम होती है और निशान भी बहुत छोटा आता है, जोकि महिलाओं के लिए उपयुक्त है. 

इस तकनीक को दुनिया भर के चिकित्सकों ने स्वीकार किया है और वे भी इस तकनीक को अपनाएंगे. चिकित्सक ने कहा कि हर्निया कई प्रकार के होते हैं. इसमें से 50 पर्सेट ग्रोइन हर्निया होता है, जो पॉकेट एरिया में बनता है. इसके लिए नाभि के नीचे छेदकर सर्जरी की जाती है. इस तकनीक से सर्जरी काफी सरल और आसान हो गई है. 

पुरानी तकनीक में 12 एमएम का एक छेद किया जाता था और फिर दो 5 एमएम के छेद किए जाते थे. अब तक इस्तेमाल होने वाले हसन ट्रोकार में सर्जरी पॉइंट तक पहुंचने में 8 से 10 मिनट लगते हैं और ट्रोकार का ट्रैक देखना भी संभव नहीं है. 

नई तकनीक में केवल 5 एमएम के तीन छेद किए जाते हैं. इसे 555 मनीष तकनीक का नाम दिया गया है. इसमें सर्जन अंदर ट्रैक देख सकता है. इस तकनीक से सर्जन केवल दो मिनट में सर्जरी पॉइन्ट तक पहुंच जाता है.

फिट रहे इंडिया : लंबे वक्त तक चलता है गंजेपन का इलाज


लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com