विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

65 साल की उम्र में भी रहेंगे फिट और हेल्दी अगर फॉलो करेंगे यह टिप्स

आप में से कई लोग सद्गुरु जग्गी वासुदेव को फॉलो करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 65 की उम्र में भी हेल्दी और फिट रहने के लिए जग्गी वासुदेव क्या करते हैं?

65 साल की उम्र में भी रहेंगे फिट और हेल्दी अगर फॉलो करेंगे यह टिप्स
सोशल मीडिया पर जग्गी वासुदेव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 92 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Healthy Diet Tips By Sadguru Jaggi Vasudev: मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ना सिर्फ अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करते हैं, बल्कि उनके फिटनेस और हेल्थ टिप्स (Fitness And Health Tips) भी कमाल के होते हैं, जिससे बड़ी से बड़ी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. इसी से जुड़ा हुआ एक हेल्थ टिप्स जग्गी वासुदेव (Jaggi Vasudev) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हेल्दी और फिट रहने के लिए आपको 50 साल की उम्र में किन चीजों का सेवन करना चाहिए. तो अगर आप भी जग्गी वासुदेव की तरह हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो इस नुस्खे (Home Remedy) को आजमा सकते हैं.

 फिट और हेल्दी रहने के लिए सद्गुरु जग्गी वासुदेव के टिप्स | Health And Fitness Tips By Sadguru Jaggi Vasudev

अंकुरित अनाज 

सदगुरु वासुदेव ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अंकुरित अनाज के फायदों के बारे में बताया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि मेथी दाना कैसे हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होता है और अगर अंकुरित रूप में इसे खाया जाए तो इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है. जग्गी वासुदेव ने बताया कि मेथी दाने में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो खून को साफ करते हैं, ये प्रोटीन का अच्छा सोर्स होते हैं, इसमें विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं. ब्रेस्टफीडिंग मदर्स के लिए मेथी दाना बहुत फायदेमंद होता है, इतना ही नहीं बालों और नाखूनों की ग्रोथ के लिए भी मेथी दाना किसी रामबाण से कम नहीं है. ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है, साथ ही ब्लड शुगर लेवल को भी कम करता है.

इस तरह करें अंकुरित अनाज का सेवन 

जग्गी वासुदेव ने बताया कि अंकुरित मेथी दाने का सेवन करने के लिए आप इसमें अंकुरित मूंग को मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद बेहतर होता है और साथ ही इसके हेल्थ बेनिफिट्स भी हमें मिलते हैं. सोशल मीडिया पर जग्गी वासुदेव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 92 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स उनके इस नुस्खे को रामबाण तरीका बता रहे हैं. तो अगर आप भी जग्गी वासुदेव की तरह 65 साल की उम्र में तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो यह नुस्खा आजमा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इस वर्ष बेहद शुभ है शारदीय नवरात्रि, जानिए कब होगा माता का आगमन और कलश स्थापना का मुहूर्त
65 साल की उम्र में भी रहेंगे फिट और हेल्दी अगर फॉलो करेंगे यह टिप्स
पीरियड्स में रहता है पेट में दर्द तो न्यूट्रिशनिस्ट की बताई इस ड्रिंक को पीना कर दीजिए शुरू, नहीं होंगे क्रैंप्स
Next Article
पीरियड्स में रहता है पेट में दर्द तो न्यूट्रिशनिस्ट की बताई इस ड्रिंक को पीना कर दीजिए शुरू, नहीं होंगे क्रैंप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com