Delhi का मालचा महल को लेकर कई भूतिया कहानियां प्रचलित हैं.
India haunted places : जो लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं वो लोग नई जगहें ढ़ूढने में लगे रहते हैं. अगर आप इस बार भूतही जगहों में जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां पर उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद ही आप इन जगहों की ट्रिप बनाएं. अगर आप दिल से कमजोर है तो यहां घूमने जाने से पहले 100 बार सोचें. तो चलिए जानते हैं इनसे जुड़ी रोचक घटनाओं के बारे में.
भूतिया जगहें भारत की
- कोटा का ब्रिज राज भवन 1980 में एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. कहा जाता है कि 1857 में गदर में मारे गए अंग्रेज जर्नल बर्टन की आत्मा घूमती है रात में इसलिए यहां जानें से पहले सोच लीजिए.
- सूरत का डुमास ब्लैक सैंड बीच पर पहले कब्रिस्तान हुआ करता था इसलिए जब यहां पर कोई अकेला होता है तो उसके कान में किसी की आवाज आती है.
- शिमला कालका ट्रेन के रूट पर टनल नंबर 33 बहुत डरावना माना जाता है. वहां के लोगों का कहना है कि इस टनल को बनाने वाले इंजीनियर कैप्टन बोरोग की आत्मा घूमती है. यहां तक की बात भी करती है.
- शिमला का चार्लीविला मेंशन बहुत भूतिया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस मेंशन में विक्टर बेले और उनकी पत्नी की आत्मा घूमती है इसलिए आप यहां पर जाने से पहले एक बार इसके बारे में सोच लीजिएगा.
- दिल्ली का मालचा महल को लेकर कई भूतिया कहानियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि यहां पर औध का शाही परिवार रहता था. इसे भी बहुत डरावना माना जाता है. वहीं रामोजी सीटी भी हैदराबाद में डरावनी होती है. यहां पर अक्सर कुछ अजीबो गरीब चीजें होती हैं जिसमें लोग घायल हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं