विज्ञापन

'आज इजहार-ए-दिल का मौका है..तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा है' इन रोमांटिक मैसेज से कह दीज‍िए अपने पार्टनर को Happy Valentine’s Day

Valentine's Day 2025: अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को वैलेंटाइन डे की विशेज देनी हैं तो आप यहां दिए गए कोट्स, स्टेटस, विशेज, इमेज और वॉलपेपर देख सकते हैं.

'आज इजहार-ए-दिल का मौका है..तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा है' इन रोमांटिक मैसेज से कह दीज‍िए अपने पार्टनर को Happy Valentine’s Day
Happy valentine’s day 2025 : इन मैसेज, संदेशों, कोट्स, स्टेटस और इमेजेस के जरिए अपने पार्टनर के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं.

Happy Valentine's Day 2025: फरवरी के रूमानी महीने का दूसरा हफ्ता लव बर्ड्स के लिए खास होता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है और इस दौरान प्यार करने वाले कपल्स प्रेम में डूब जाते हैं. प्यार का इजहार (Valentine's Day Par Kya Message Bhejen) करने का खास मौका कहा जाने वाला वैलेंटाइन प्रेम के दीवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में जब हफ्ता अपने चरम पर पहुंच रहा है, वैलेंटाइन डे पर प्यार करने वाले अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार और जज्बातों (Partner Ke Liye Best Valentine's Day Message) को जाहिर करेंगे. वैलेंटाइन के दिन अगर आप सच्चे दिल से प्यार का इजहार करेंगे तो पार्टनर न नहीं कर पाएगा. ऐसे में अगर आप रोमांटिक मैसेज या कोट्स के जरिए पार्टनर को विश करना चाहते हैं तो यहां ढेर सारे मैसेज (Best Messages For Valentine's Day) , कोट्स, स्टेटस, फोटो, ग्रीटिंग दिए गए हैं. आप इन मैसेज, संदेशों, कोट्स, स्टेटस और इमेजेस के जरिए अपने पार्टनर के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं. यकीनन इन्हें देखते ही आपके पार्टनर का चेहरा खिल उठेगा और वो आपके प्यार के इजहार पर इकरार की मुहर लगा देगा.

 वैलेंटाइन डे पर अक्सर पूछे जाते हैं ये सवाल, आप भी जान लीजिए जवाब

Latest and Breaking News on NDTV

इन मैसेजेस से करें प्यार का इजहार | (Best Messages For Valentine's Day)

1.आज इजहार-ए-दिल का मौका है.

तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा है.

Happy Valentines Day

2. तेरी हंसी से रोशन मेरी हर शाम हो,

तेरी बाहों में सुकून भरी हर रात हो,

तेरे बिना अधूरा सा लगता है ये दिल,

तू रहे पास, बस इतनी ही हर बात हो.

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

3. अच्छा लगता है तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

Happy Valentines Day

4.तेरी मीठी-मीठी बातें, तेरी प्यारी सी मुस्कान

मेरी जिंदगी आ गई तो जिंदगी बन जाएगी आसान

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

5. तेरी एक मुस्कान पर मेरा दिल बन जाए.

तेरी एक अदा पर मेरा दिल मचल जाए

तू है तो साथ में, मेरी जिंदगी बदल जाए

तेरे साथ पूरा एक साल यूं ही निकल जाए

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

6. मैंने देखा कि तुम परिपूर्ण थे,

और इसलिए मैंने तुमसे प्यार किया.

फिर मैंने देखा कि तुम परिपूर्ण नहीं थे

इसके बाद मैंने तुमसे और भी ज्यादा प्यार किया.

Happy Valentines Day

7. तेरी मोहब्बत में ये दिल बहक जाता है,

तेरा नाम लूं तो चेहरा चमक जाता है,

तेरी हर अदा पर दिल फिदा है मेरा,

तू जो पास हो तो हर लम्हा महक जाता है.

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

8. प्यार तब होता है जब दूसरे व्यक्ति की खुशी आपकी अपनी खुशी से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.

Happy Valentines Day

9. मुझे कई बार प्यार हुआ है

खास बात ये है दिलबर

जब भी हुआ है तेरे साथ ही हुआ है.

Happy Valentines Day

10. चाहे दूर रहो, पर दिल के करीब लगते हो,

बिन कहे ही मेरे दिल की हर बात समझते हो,

तुमसे प्यार हर दिन और बढ़ता जाता है,

तुम ही मेरी खुशी, मेरी सारी कायनात लगते हो.

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

11. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,

बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,

जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,

मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना.

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

12.यह वैलेंटाइन डे एक साल की शुरुआत हो,

जिसमें खुशियों भरे पल,

साझा सपने और एक ऐसा प्यार हो

जो हर गुज़रते दिन के साथ गहरा और मजबूत होता जाए.

Happy Valentines Day

13. करनी है खुदा से एक गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले.

Happy Valentines Day

Latest and Breaking News on NDTV

14. सब कहते हैं कि मैं पूरा हूं

लेकिन तन्हाई कहता है कि मैं अधूरा हूं

तेरा साथ अगर मुझे मिल जाए

तो अधूरा होकर भी मैं बिलकुल पूरा हूं

Happy Valentines Day

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: