विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

Happy Mother's Day 2020: मदर्स डे पर Whats App और Facebook पर लगाएं ये स्टेटस

Mother's Day 2020: वैसे तो साल के 365 दिन ही हम सब अपनी मां को प्यार करते हैं लेकिन  मदर्स डे की बात अलग है.

Happy Mother's Day 2020: मदर्स डे पर Whats App और Facebook पर लगाएं ये स्टेटस
Happy Mother's Day: मदर्स डे पर लगाएं ये स्टेटस
नई दिल्ली:

Happy Mother's Day 2020: मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करती है. वह अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के नाम कर देती है. वह न दिन देखती है न रात बस अपनी जिंदगी का हर पल उनको सौंप देती है. मां के प्यार और कुर्बानी को न भूलें इसलिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाता है. वैसे तो साल के 365 दिन ही हम सब अपनी मां को प्यार करते हैं लेकिन  मदर्स डे की बात अलग है. इस साल मदर्स डे (Mother's Day 2020) 10 मई को है. तो अगर आपने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अभी तक कोई प्लानिंग नहीं की है तो कर लीजिए और इन शानदार स्टेटस (Mother's Day Status) के साथ शुरुआत करें. 

1. "मां" की एक दुआ जिंदगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी
कभी भूल के भी ना "मां" को रुलाना
एक छोटी-सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!!

2. जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां
जिंदगी की पहली ‪फ्रेंड‬ मां
जिंदगी भी मां ‎क्योंकि
जिंदगी‬ देने वाली भी मां!!

3. दास्तां मेरे लाड़-प्यार की बस
एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है!!

4. ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली मां ने
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जाएंगे गोपाल
मगर मैंने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जाएगा मेरा लाल!!

5. किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने मां-बाप को अपने पास रखा!!

6. मां की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा
मां की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत
सोचो उसके सिर का मुकाम क्या होगा!!

7. अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा 
मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है!! 

8. चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है 
मैंने जन्नत तो नहीं देखी... मां देखी है!!

9. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है 
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है!!

10. कल अपने-आप को देखा था मां की आंखों में 
ये आइना हमें बूढ़ा नहीं बताता है!!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com