Holi 2021: कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. देशभर के कई राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और इसी बीच आज 29 मार्च को होली का त्योहार भी मनाया जा रहा है. होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार पर लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं और रंगों और पानी से खेलते हैं. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भी चिंता का विषय बने हुए हैं.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि होली पर पानी के इस्तेमाल और लोगों का एक जगह जमा होना काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप होली बिल्कुल भी न खेलें. हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कोरोनावायरस जैसे गंभीर संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकेंगे.
होली खेलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. अगर आपको कमज़ोरी, ज़ुखाम या हल्के बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो होली खेलने और बाहर जाने से बचें.
2. होली के रंगों और पानी को ज्यादा देर तक अपने शरीर पर रहने न दें. होली खेलने के तुरंत बाद ही रंगों को साफ कर लें.
3. अगर आपको रंगों से एलर्जी है तो होली न खेलें.
4. मिट्टी, अंडे आदि चीजों से खोली खेलने से बचें.
5. होली पर बाजार से केमिकल्स युक्त कलर खरीदने के बजाए आप घर में ऑर्गेनिक रंग बनाकर होली खेलें.
6. छोटे बच्चों को पानी वाली होली खोलने से दूर रखें.
7. कोशिश करें कि आप होली खेलने के लिए भीड़ वाली जगहों पर न जाएं, बल्कि अपने घर पर ही एक दूसरे के साथ होली खेलें.
8. अगर बाहर से लोग आपके साथ होली खेलने आ रहे हैं तो उन्हें सैनिटाइजर इस्तेमाल करने को दें.
9. होली घर में खेलें या बाहर मास्क पहनना बिल्कुल भी न भूलें, इससे संक्रमण फेलने के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
10. होली के मौके पर बाहर की मिठाइयों को खाने के बजाए घर में बनी मिठाइयों और हेल्दी पकवानों का ही सेवन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं