सलमान खान फैशन
नई दिल्ली:
फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से 'टाइगर जिंदा है' तक, सलमान खान ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मे दीं. इन फिल्मों की वजह से सलमान का जादू उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोला. सलमान जो भी करते उनके फैन्स उन्हें फॉलो करते. उनके फिल्मों के कैरेक्टर से लेकर पर्सनल स्टाइल तक, सलमान के क्रेज़ी फैन्स उन्हें कॉपी करते हैं. बीइंग ह्यूमन की नकली टी-शर्ट्स ही नहीं और भी ऐसे कई स्टाइल्स हैं जिन्हें उनके फैन्स ने अपनाया.
सलमान खान को इस कपड़े से है एलर्जी, जानें क्यों नहीं पहनने चाहिए ये 5 फैब्रिक
आपको बता दें सलमान खान आज 52 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 में हुआ. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' एक हफ्ते में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. सलमान ने अपनी टिम के साथ ही रात को केक काटा. उनकी बर्थडे पार्टी में क्रिकेटर धोनी भी दिखे जो सीधा विराट-अनुष्का के रिसेप्शन से जल्दी फ्री होकर वहां पहुंचे.
आज यहां देखिए ऐसी 5 चीज़ें,
जिन्हें उनके सच्चे फैन ने ज़रूर अपनाया होगा.
सलमान खान का सिग्नेचर स्टाइल है शर्टलेस अंदाज़. जिस भी फिल्म में वो बिना शर्ट के दिखते हैं उसका हिट होना तय है.
सलमान खान की ब्रेसलेट की कॉपी आजकल हर जगह बिकती है. सलमान का यह ब्रेसलेट उनके पापा सलीम खान के उन्हें दिया. चांदी की चेन में जड़ा फिरोज़ी रंग के पत्थर वाले इस ब्रेसलेट को सलमान अपने लिए बहुत लकी मानते हैं.
फिल्म दंबग का चश्मा तो आपको याद ही होगा! रेबैन का ये चश्मा और इसे शर्ट के कॉलर पर लटकाने का अंदाज़, सभी सलमान फैन ने कॉपी किया.
इन चश्मों के अलावा सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का हेयर स्टाइल किस फैन ने कॉपी नहीं किया होगा! यहां तक की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बाल भी कुछ इसी स्टाइल के थे.
रग्ड जींस को फैशन में लाने का श्रेय अगर सलमान खान को दें तो गलत नहीं होगा. क्योंकि वो इसी तरह ही जींस में हर जगह नज़र आते हैं. उनकी इस जींस के पीछे कहा जाता है कि सलमान खान के पास उनके कॉलेज के वक्त सिर्फ दो ही जींस हुआ करती थीं. उन दोनों जींस को वो महीनों पहना करते थे. फटने के बाद भी सलमान ने उन जींस को पहना,जो बाद में ट्रेंड बन गई.
देखें वीडियो - सलमान खान ने दिया विवादित बयान, चौतरफा हो रही है आलोचना
सलमान खान को इस कपड़े से है एलर्जी, जानें क्यों नहीं पहनने चाहिए ये 5 फैब्रिक
आपको बता दें सलमान खान आज 52 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 में हुआ. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' एक हफ्ते में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. सलमान ने अपनी टिम के साथ ही रात को केक काटा. उनकी बर्थडे पार्टी में क्रिकेटर धोनी भी दिखे जो सीधा विराट-अनुष्का के रिसेप्शन से जल्दी फ्री होकर वहां पहुंचे.
आज यहां देखिए ऐसी 5 चीज़ें,
जिन्हें उनके सच्चे फैन ने ज़रूर अपनाया होगा.
सलमान खान का सिग्नेचर स्टाइल है शर्टलेस अंदाज़. जिस भी फिल्म में वो बिना शर्ट के दिखते हैं उसका हिट होना तय है.
सलमान खान की ब्रेसलेट की कॉपी आजकल हर जगह बिकती है. सलमान का यह ब्रेसलेट उनके पापा सलीम खान के उन्हें दिया. चांदी की चेन में जड़ा फिरोज़ी रंग के पत्थर वाले इस ब्रेसलेट को सलमान अपने लिए बहुत लकी मानते हैं.
फिल्म दंबग का चश्मा तो आपको याद ही होगा! रेबैन का ये चश्मा और इसे शर्ट के कॉलर पर लटकाने का अंदाज़, सभी सलमान फैन ने कॉपी किया.
इन चश्मों के अलावा सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का हेयर स्टाइल किस फैन ने कॉपी नहीं किया होगा! यहां तक की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बाल भी कुछ इसी स्टाइल के थे.
रग्ड जींस को फैशन में लाने का श्रेय अगर सलमान खान को दें तो गलत नहीं होगा. क्योंकि वो इसी तरह ही जींस में हर जगह नज़र आते हैं. उनकी इस जींस के पीछे कहा जाता है कि सलमान खान के पास उनके कॉलेज के वक्त सिर्फ दो ही जींस हुआ करती थीं. उन दोनों जींस को वो महीनों पहना करते थे. फटने के बाद भी सलमान ने उन जींस को पहना,जो बाद में ट्रेंड बन गई.
देखें वीडियो - सलमान खान ने दिया विवादित बयान, चौतरफा हो रही है आलोचना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं