हनुमान जयंती के लिए 10 खास मैसेजेस
नई दिल्ली:
आज हनुमान जयंती है. आज के दिन देशभर में हनुमान भक्त बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाते हैं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि हनुमान के स्मरण मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी बात का भय भी नहीं सताता. आपको बता दें आज ही के भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्म लिया था. इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है.
Hanuman Jayanti: हनुमान जी की पूजा करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये 6 काम
भक्तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्व है. संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे दिन व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मान्यता है कि इस दिन पांच या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पवन पुत्र हनुमान प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन होता है. घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन होते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर चढ़ाया जाता है और सुंदर कांड का पाठ करने का भी प्रावधान है. शाम की आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित करते हुए सभी के लिए मंगल कामना की जाती है. श्री हनुमान जयंती में कई जगहों पर मेला भी लगता है.
Hanuman Jayanti 2018: जानिए हनुमान जयंती की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त मंत्र और महत्व
यहां पढ़ें हनुमान जयंती से जुड़े सबसे खास 10 मैसेज, और भेजें हनुमान भक्तों को.
हनुमान भक्त ज़रूर जानें 'हनुमान चालीसा' से जुड़े ये 5 फैक्ट्स
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूं शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैपी हनुमान जयंती
____________________________________
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम
करते वीर हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंग बली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हैपी हनुमान जयंती
__________________________________
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारंबार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं
नंगे पांव तेरे दर पर सब धोक लगाते है
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान
हैपी हनुमान जयंती
Hanuman Jayanti 2018: हमेशा दिलोदिमाग पर छाए रहेंगे ये हनुमान, 58 साल की उम्र में निभाया था शानदार रोल
देखें वीडियो - जब राम और हनुमान ने मिलकर की मैदान की सफाई
Hanuman Jayanti: हनुमान जी की पूजा करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये 6 काम
भक्तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्व है. संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे दिन व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मान्यता है कि इस दिन पांच या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पवन पुत्र हनुमान प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन होता है. घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन होते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर चढ़ाया जाता है और सुंदर कांड का पाठ करने का भी प्रावधान है. शाम की आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित करते हुए सभी के लिए मंगल कामना की जाती है. श्री हनुमान जयंती में कई जगहों पर मेला भी लगता है.
Hanuman Jayanti 2018: जानिए हनुमान जयंती की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त मंत्र और महत्व
यहां पढ़ें हनुमान जयंती से जुड़े सबसे खास 10 मैसेज, और भेजें हनुमान भक्तों को.
हनुमान भक्त ज़रूर जानें 'हनुमान चालीसा' से जुड़े ये 5 फैक्ट्स
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूं शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैपी हनुमान जयंती
____________________________________
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम
करते वीर हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंग बली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हैपी हनुमान जयंती
__________________________________
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारंबार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं
नंगे पांव तेरे दर पर सब धोक लगाते है
हैपी हनुमान जयंती
___________________________________
जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान
हैपी हनुमान जयंती
Hanuman Jayanti 2018: हमेशा दिलोदिमाग पर छाए रहेंगे ये हनुमान, 58 साल की उम्र में निभाया था शानदार रोल
देखें वीडियो - जब राम और हनुमान ने मिलकर की मैदान की सफाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं