विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2020

Hair Oils for Wavy Dry Hair: अगर आपके बाल भी हैं घुंघराले और ड्राय तो इन हेयर ऑयल्स का करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे

Hair Oils for Wavy Dry Hair: वैसे तो ये तेल सभी प्रकार के बालों के लिए बेहद अच्छा और लाभकारी होता है लेकिन हलके घुंघराले बालों के लिए यह तेल जादू की तरह काम करता है. इस तेल में अधिक मात्रा में विटामिन ई होता है, जो बालों को हाइड्रेट करता है.

Hair Oils for Wavy Dry Hair: अगर आपके बाल भी हैं घुंघराले और ड्राय तो इन हेयर ऑयल्स का करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे
Hair Care Tips in Hindi: आप भी इन तेलों के साथ अपने बालों को बनाएं शाइनी.
नई दिल्ली:

Hair Care Tips in Hindi: घुंघराले और मोटे बाल किसी दुआ से कम नहीं हैं लेकिन इन्हें संभालना कोई आसान काम नहीं है. इस तरह के बालों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बाल सूख जाते हैं. इसलिए जब भी बात तेल लगाने और बालों को कंडिशन करने की आती है तो सही तेल और सामग्री का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है, लेकिन अधिकतर महिलाएं इसे इग्नोर कर देती हैं. हर तरह की चीजें घुंघराले बालों पर सूट नहीं करती हैं. 

अगर आपके बाल थोडे़ बहुत कर्ली हैं, इन्हें टाइप 3 हेयर भी कहते हैं. तो हम आपके लिए यहां ऑयल्स की एक लिस्ट लाए हैं. 

नारियल का तेल
वैसे तो ये तेल सभी प्रकार के बालों के लिए बेहद अच्छा और लाभकारी होता है लेकिन हलके घुंघराले बालों के लिए यह तेल जादू की तरह काम करता है. इस तेल में अधिक मात्रा में विटामिन ई होता है, जो बालों को हाइड्रेट करता है. इस वजह से ये एंटी-ह्यूमटेंट के रूप में काम करता है. हफ्ते में कम से कम एक बार नारियल के तेल से अपने बालों की डीप कंडिशनिंग करें और फिर शैंपू से सिर धो लें. हालांकि, आप नारियल का तेल गर्म करके अपने बालों पर लगाएं और फिर गर्म तोलिए से अपने बालों को लपेट लें. कम से कम एक घंटे तक इसे बालों में लगे रहने दें और फिर सामान्य शैंपू से बाल धो लें.

गुलाब का तेल
आप इस तेल का अपनी स्कैल्प पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी ड्रास स्कैल्प को मोइश्चराइज करता है और डैंडरफ और खुजली को खत्म करता है. आप इस तेल को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं. आप या तो बाल धोने से पहले इस तेल को लगा सकते हैं और या फिर अपने शैंपू में तेल को मिक्स कर के लगा सकते हैं. 

बादाम का तेल
बादाम को हम सब लोग एक सूपरफूड के रूप में जानते हैं. यह बालों से लेकर त्वचा तक सभी के लिए लाभकारी है. इसलिए आप अपने लिए अच्छी क्वालिटी का बादाम का तेल खरीदें. ये एक ऐसा तेल है, जिसे आपको शैंपू के बाद अपने बालों में लगाना चाहिए. लेकिन इस तेल का इस्तेमाल तभी करें जब आप घर पर हों और अपना दिन सो कर न बिता रही हों. हल्के से इस तेल से स्कैल्प पर मसाज करें.

आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल में विटामिन ई और एफ होता है, जो बालों को यूवी किरणों से बचाता है. लेकिन आप इस तेल का कई समस्याओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं तो आपके बालों में शाइन आएगी. साथ ही ये आपके बालों को स्मूथ भी बनाता है. इस तेल का इस्तेमाल अपने बालों में करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com