Hair care tips: घने, लंबे, मजबूत (strong hair) चमकदार बाल पाने की इच्छा सभी की होती है. इसकी सुंदरता बनाए रखने के लिए बालों का खास ख्याल रखना पड़ता है. इनकी ऑयलिंग से लेकर हेयर वॉश (hair wash) तक नियमित रूप से करना पड़ता है, तब जाकर ये सुंदर और आकर्षक बनते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको रेशमी बालों के लिए मेहंदी से बने हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो आपके बालों (shiny hair) की खूबसूरती चार गुना बढ़ा देंगे.
ये हैं मेहंदी से बने हेयर मास्क | Hair mask of mehandi
मुल्तानी मिट्टी और मेहंदी पैकअगर आपके बाल ऑयली हैं, तो ये हेयर मास्क आपके लिए सबसे बेस्ट है. इसको बनाने के लिए 3 बड़े चम्मच मेहंदी और 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक कटोरे में मिलाकर पेस्ट बना लेना है. अब इसे 2 से 3 घंटे के लिए ढककर रख दें. उसके बाद बालों में लगाकर 3 घंटे के लिए छोड़ दें. जब सूख जाए तो इसे शैंपू से अच्चे से वॉश कर लें.
मेहंदी और अंडे का पैकयह हेयर पैक लगाने से बाल मजबूत होते हैं. इसे बनाने के लिए 4 चम्मच मेहंदी पाउडर, 2 अंडे, 1 कप दही ताजा, छोटी चम्मच बादाम का तेल, जैतून का तेल, अरंडी का तेल और शिकाकाई पाउडर अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद बालों को धो लें. सप्ताह में 1 बार इसका प्रयोग जरूर करें. आपके बालों के लिए फायदेमंद होगा.
मेहंदी और नींबू पैकजिन लोगों के बाल में रूसी की समस्या है, वह इस पैक को लगा सकते हैं. इसको बनाने के लिए आपको मेंहदी पाउडर 4 चम्मच, नींबू का रस एक चम्मच, अंडे का सफेद भाग, मेथी 1 चम्मच, विनेगर 1 चम्मच और दही 4 चम्मच मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे पूरी रात ऐसी ही उठाकर रख दें और सुबह बालों में अच्छे से लगा लें. यह हेयर मास्क 3 घंटे लगाकर रखना है उसके बाद शैंपू कर लेना है. फिर देखिए कैसे आपके बाल चमकदार बनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
एआर रहमान ने बेटी खतीजा और रियासदीन के रिसेप्शन का वीडियो किया शेयर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं