
Stop Hair Fall : बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) में खुद का ख्याल रखना आज हर किसी के लिये बेहद मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में खुद को समय ना देना पाना आपके लिए ठीक नहीं है. बढ़ता तनाव और ऑफिस से लेकर घर की जिम्मेदारियों के दवाब के चलते हमारी बॉडी (Body) पर कई तरह के प्रभाव पड़ सकते हैं. इसके साथ ही गलत खान-पान और बाजारों में मिल रहे कई तरह के प्रोडक्स के इस्तेमाल से आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़े दिख सकते हैं, इसलिए खुद पर ध्यान देना बेहत जरूरी है. इन सबका एक कारण तेजी से बढ़ता हेयर फॉल (Hair Fall) भी है, जिससे आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है. कई लोग झड़ते बालों (Hair Fall) से मुक्ति पाने के लिए बाजारों में मिल रहे कई तरह के शैम्पू और अपाय करते हैं, लेकिन असर ज्यो का त्यो रहता है. कई बार आप जाने अनजाने में ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से हेयर फॉल शुरू हो जाता है.
बालों के लिये फायदेमंद है दही का कंडीशनर (Curd Conditioner Is Beneficial For Hair)
हेयर वॉश या फिर कंघी करते समय अगर आपके बाल झड़ जाते हैं, तो नेचुरल समझकर नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल भी ना करें. नहीं तो एक दिन ये आपको देखते ही देखते गंजा भी कर सकता है. आजकल ऐसे लोगों की तदाद तेजी से बढ़ रही है, जो झड़ते बालों (Hair Fall) के शिकार हो रहे हैं. झड़ते बालों (Hair Fall) को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं, जो कई बार काम नहीं करते. ऐसी स्थिति में समझ में नहीं आता कि कैसे इसी समस्या से निकला जाये. आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं. आज हम आपको दही के होममेड कंडीशनर के बारे में बताएंगे, जो विटामिन बी 5 और एंटी-बैक्टीरियल जैसे तत्वों से भरपूर है और आपके बालों के लिये फायदेमंद है.

Hair Fall Treatment : हेयर फॉल के लिए फायदेमंद है दही
ऐसे बनाएं दही का होममेड कंडीशनर (How To Make Yogurt Homemade Conditioner)
- सबसे पहले एक कप दही लें.
- दही में 2 चम्मच शहद मिलाएं.
- दोनों को अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट रेडी कर लें.
- इस पेस्ट से सिर और बालों की अच्छी तरह मसाज करें
- इस मास्क को बालों में 20 मिनट तक लगा रहने दें.
- 20 मिनट बाद इसे शैम्पू से अच्छी तरह धो लें.
- इस मास्क से बालों और सिर का रूखापन दूर होगा व बाल टूटना कम हो जाएगा.
Hair Fall Treatment : हेयर फॉल दूर करने में मदद करेगा दही

Photo Credit: iStock
सिल्की सॉफ्ट बालों के लिए करें ये उपाय (Follow These Remedies For Silky Soft Hair)
- आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- दही के साथ अंडा मिलाकर लगाने से बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं.
- अंडे का सफेद हिस्सा नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है.
- आप 2 चम्मच दही में 2 अंडों का सफेद वाला हिस्सा मिक्स कर लें.
- इस पैक को बालों पर आधे घंटे तक लगाएं.
- सूखने पर इसे पानी या शैम्पू से धो लें.
- दही के साथ मिलाकर लगाने से अंडे की बदबू कम हो जाती है.
- इससे बालों को प्रोटीन भी मिलता है, जिससे वो मजबूत भी होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं