Hair fall treatment : बालों का टूटना झड़ना और दो मुंहे होना अब तो आम हो गया है. अब तो इसकी चपेट में उम्रदराज ही नही बल्कि जवां लड़के-लड़कियां भी आ रहे हैं, जिसके चलते उनका आत्मविश्वास कमजोर पड़ रहा है. क्योंकि बाल एक अहम हिस्सा होता है व्यक्तित्व का. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा होम मेड ऑयल (home made oil) बताने जा रहे हैं जिससे मालिश करके आप अपने बालों की ग्रोथ (hair growth) को बेहतर कर सकती हैं और टूटना-झड़ना रोक भी रोक सकती हैं तो चलिए जानते हैं उस रामबाण नुस्खे (home remedy in splitting hair) के बारे में.
हेयर ऑयल कैसे बनाएं | home made herbal hair oil
सामग्री- 2 टेबल स्पून मेथी के बीज
- 2 टेबल स्पून काले बीज
- 20 बादाम
- 10 से 20 गुड़हल की पत्तियां
- 2 गुड़हल के फूल
- 20 से 25 करी पत्ती
- दो कटी प्याज
- 3 टेबल स्पून नारियल तेल
बनाने की विधिआपको सबसे पहले बादाम, मेथी और काले बीज को मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है, इसके बाद गुड़हल की पत्तियों, गुड़हल के फूल, करी पत्ती और कटी प्याज को मिक्सर में चलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आप गैस पर एक छोटे पैन को रख कर गरम कर लीजिए. जब पैन गरम हो जाए तो उसमें नारियल का तेल डालकर गरम कर लीजिए. जब तेल गरम हो जाए तो इसमें मिक्स पाउडर और पेस्ट को डालकर 10 मिनट तक पका लीजिए, फिर गैस को बंद कर दीजिए इसके 10 मिनट बाद बाद एक छोटा प्लास्टिक का कंटेनर लीजिए उसके उपर कॉटन का कपडा रखिए फिर तैयार मिश्रण को उसके ऊपर डालकर छान लीजिए. अब आपका होममेड हर्बल ऑयल बालों में लगाने के लिए तैयार है. आप इसे सप्ताह में एक बार जरूर लगाकर स्कैल्प को एक अच्छा मसाज दीजिए, फिर देखिए कैसे आपके बाल, मोटे काले और चमकदार बनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं